● *फर्जी पत्र में महामहिम राज्यपाल महोदय छ.ग.शासन के नाम से तथा आदेशानुसार का किया गया था उपयोग*
● *अज्ञात आरोपी द्वारा फर्जी पत्र तैयार कर, सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से कर दिया गया वायरल*
● *फर्जी पत्र जारी करने वाले के खिलाफ थाना राखी जिला रायपुर में किया गया अपराध दर्ज*
● *फर्जी पत्र में विभिन्न संप्रदायों, कश्मीरी पंडित अंधविश्वास, हिंदू राष्ट्र निर्माण आदि का किया गया था उल्लेख*
● *पत्र में उल्लेखित तथ्यों एवं मुद्दों से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की थी संभावना*
सौरभ बरवाड़@बलौदा बाजार- दिनांक 16.03.2023 को अवर सचिव छ.ग.शासन गृह पुलिस विभाग मंत्रालय नवा रायपुर अटल नगर का , फर्जी हस्ताक्षर एवं पदनाम उल्लेख किया हुआ, राज्य के समस्त पुलिस अधीक्षकों को एक फर्जी पत्र जारी किया गया था, जिसमें बकायदा मंत्रालय का पता, पत्र जारी करने वाले का पदनाम एवं पत्र क्रमांक अंकित किया गया था। एकबारगी देखने पर पत्र के फर्जी होने का बिल्कुल भी पता नहीं चलता, किंतु पत्र का बारीकी से अध्ययन करने पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा पर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंत्रालय के पदाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर एवं नाम का उपयोग करते हुए फर्जी पत्र तैयार कर किया गया था। तत्पश्चात उक्त फर्जी पत्र को सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से राज्य के समस्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेषित कर दिया गया था। साथ ही उक्त प्रपत्र को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल भी कर दिया गया था। उक्त फर्जी पत्र में बिंदुवार 08 विभिन्न धार्मिक मुद्दों का उल्लेख किया गया है, जिसमें भारतीय संविधान, कश्मीरी पंडित, अंधविश्वास, हिंदू राष्ट्र, अराजकता, देश विरोधी, विभिन्न धार्मिक एवं संप्रदायिक मुद्दों को प्रमुखता से उल्लेख किया गया था। उक्त पत्र के और अधिक वायरल होने से राज्य में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की प्रबल संभावना थी।
उक्त फर्जी पत्र, जिले के पुलिस कार्यालय में भी प्राप्त हुआ था। तत्पश्चात पत्र का बारीकी से अध्ययन करने पर इस पत्र के फर्जी होने का पता चला। निश्चय ही यह पत्र राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से अज्ञात अपराधिक तत्वों द्वारा तैयार कर प्रेषित करवा दिया गया था। उक्त पत्र के फर्जी होने के संबंध में दिनांक 29.03.2023 को जिला रायपुर के थाना राखी में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्र. 60/2023 धारा 419,469 दर्ज कर जांच विवेचना कार्यवाही में लिया* गया है। पत्र जारी कर इसे सोशल मीडिया में वायरल करने वाले अज्ञात व्यक्ति के संबंधित जांच पता तलाश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा आप सभी से अपील की जाती है कि, किसी भी बात या सूचना की सच्चाई जाने बिना उसे वायरल ना करें। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सदैव सहयोग करें।