- WhatsApp की ओर से यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए अपडेट जारी किए जाते हैं। ऐसा ही एक अपडेट WhatsApp Status को लेकर आया है, जिससे WhatsApp स्टेटस लगाना पहले से ज्यादा मजेदार हो जाएगा। नया वॉइस स्टेटस फीचर की टाइम लिमिट 30 सेकंड होगी। मतलब यूजर्स 30 सेकंड ड्यूरेशन वाले वॉइस नोट को स्टेट्स के तौर पर लगा पाएंगे।
नए फीचर्स को लेकर कंपनी ने कहा है कि इससे यूजर्स के लिए फ्रेंड्स और फैमली के साथ कनेक्ट करना ज्यादा आसान और क्रिएटिव होगा. इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि पर्सनल चैट्स और कॉल की तरह ही वॉट्सऐप स्टेटस भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सिक्योर रहेगा.
इससे आप बिना किसी चिंता के स्टेटस को प्राइवेटली शेयर कर सकते हैं. वॉट्सऐप स्टेटस को लेकर कहा गया है कि इसमें आप प्राइवेट ऑडियंस को सेलेक्ट कर सकते हैं. आपके पास प्राइवेसी सेटिंग एडजस्ट करने का ऑप्शन रहेगा. अब यूजर वॉयस स्टेटस को भी सेट कल सकते हैं. आप 30 सेकंड्स तक के ऑडियो को रिकॉर्ड करके वॉट्सऐप स्टेटस में अपडेट कर सकते हैं.
यूजर्स को स्टेटस रिएक्शन भी मिलेगा. इस फीचर को लेकर लोगों ने काफी डिमांड की थी. रिएक्शन फीचर को पिछले साल लॉन्च किया गया था. अब आप केवल सिंपल स्वाइप से रिस्पांड कर सकते हैं. 8 इमोजी रिएक्शन के अलावा लोगों के पास टेक्सट, वॉयस मैसेज, स्टिकर्स का भी ऑप्शन होगा.
इसके अलावा यूजर्स को नए स्टेटस के लिए प्रोफाइल रिंग भी मिलेगा. जब कोई यूजर स्टेटस पोस्ट करेगा तो आपको उसकी प्रोफाइल पिक्चर में रिंग दिखेगा. साथ में स्टेटस लगाने पर लिंक का प्रीव्यू भी यूजर्स को दिखेगा. इससे यूजर का स्टेटस ज्यादा अच्छा दिखेगा.
WhatsApp ने इन सभी अपडेट्स को ग्लोबली जारी कर दिया है. इसको सभी यूजर्स आने वाले कुछ समय में एक्सेस कर सकते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी डॉक्यूमेंट शेयरिंग में इन-ऐप बैनर पर भी काम कर रही है.
Update came for WhatsApp, now setting status will be even more fun, learn details