(Vande Bharat will run from Uttarakhand today)
देहरादून । उत्तराखंड की प्रथम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन आज प्रधानमंत्री के हाथों हो रहा है । यह ट्रेन देहरादून और नई दिल्ली के बीच चलेगी । दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल पर आज दिन में 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे तो वहीं देहरादून रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहारनपुर जंक्शन से कार्यक्रम अटेंड करेंगे । वंदे भारत में चेयर कार का किराया 900 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1695 रुपए है । यह देश की 17 वीं वंदे भारत ट्रेन है ।बुधवार के अलावा सभी छह दिन यह ट्रेन चलेगी । ट्रेन की क्षमता 570 यात्रियों को वहन करने की है । गौरतलब है कि आज इस ट्रेन में सफर फ्री में होगा ।