(Vehicle arrested for illegally transporting scrap)
बिलासपुर । थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप चौक बिलासपुर की ओर से एक वाहन में भरकर लोहे का विभिन्न सामान कबाड के रूप में परिवहन कर रहे वाहन को पकड़ लिया । चेक करने पर वाहन में लोहे के विभिन्न पार्टस, रिंग, तार, लोहे का अन्य वस्तु आदि बरामद हुये जिनके संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस दिये जाने पर आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया । उक्त मामले में कुल 5.5टन अवैध कबाड कीमती 3लाख रूपये एव घटना में प्रयुक्त वाहन स्वराज माजदा कमांक सीजी 04 एन एफ 4214 जप्त कर चोरी का मशरुका होने का संदेह पर धारा 41 (1-4) जा.फौ. / 379 भादवि अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। आरोपी राधेश्याम कैवर्त ग्राम लगरा , थाना सरकंडा का रहनेवाला है । उक्त माल के संबंध में पता साजी की जा रही है।