ग्राम प्रधान कल शाम से लापता, परिजन लगा रहें प्रशासन से गुहार

ग्राम प्रधान के परिजनों के अनुसार वे कल शाम से लापता हो गए हैं। यह पूरा मामला वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बताया जा रहा है कि चौबेपुर के ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल कल शाम से लापता है। उनके छोटे भाई शिवेंद्र ने बताया कि कल शाम को उनके बड़े भाई ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल लगभग 4:00 बजे तक पंचायत के लिए चौबेपुर में उपस्थित थे उसके बाद से उनका कुछ भी पता चल पा रहा है। राघवेंद्र जायसवाल का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है, और यहां तक कि उनकी सभी गाड़ियां उनके घर पर है। हालांकि अभी तक इस मामले को 24 घंटे भी नहीं हुए हैं। परिजनों के अनुसार प्रशासन की तरफ से आश्वासन दिया जा रहा है, कि वह कहीं गए होंगे लौट आएंगे। जानकारी की सूचना परिजनों द्वारा प्रशासन के पास पहुंचाने की बात बताई जा रही है, इस सम्बंध में प्रशासन की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं मिलने के कारण परिवारजनों में चिंता देखी जा रही है। बहरहाल 24 घण्टे के बाद ही प्रशासन की ओर से कार्यवाही की संभावना जताई जा रही है। जानकारी मिलते ही समर्थकों एवं शुभ चिंतकों का उनके घर पहुँचना जारी है।
विस्तृत जानकारी के लिए देखिए वीडियो…