स्वर्गीय भोपाल सिंह मालगुजार(नेतनगर) की स्मृति पिछले12 दिनों से चल रहे ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम मैच (फाइनल)जतरी बनाम घुटकूपली के बीच खेला गया जिसमें निर्धारित 12 ओवरों में जतरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए घुटकूपली के सामने160 का लक्ष्य रखा जिसमे घुटकूपली ने 10वे ओवर में अपने सारे विकेट खो कर केवल 130 रन ही बना पाई,
जतरी की ओर से अनिल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 33 गेंदों का सामना कर 108 रह बना कर मैन ऑफ द मैच (होम थिएटर)व मैन ऑफ द सीरीज (रेंजर साईकल)का खिताब अपने नाम किया। अंचल व आसपास के गाँव से आये हुए लगभग 1000 से 1200 लोग इस मैच का आनंद उठा कर इसके गवाह बने,नेतनगर के गौटिया परिवार से हरभजन सिंह,राजू सिंह भलेन्द्र सिंह,जित्ते सिंह(सरपंच पति नेतनगर) करनू सिंह,गुरमेज सिंह,सोनू,मोनू व झलमला गाँव के लगभग सारे बड़े बुजुर्ग शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ के ख्यातिलब्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लोकेश षड़ंगी उपस्थित थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुबचन सिंह नागपाल ने की,साथ ही विशिष्ट अतिथि दीर्घा में शहर के अधिवक्ता विष्णु सेवक गुप्ता ,राधेश्याम शर्मा,जयंत बोहिदार ,उमाशंकर पटेल ,हरविन्द पटेल ,नवीन पटेल ,संजय पटेल ,राजेश नायक , पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संतोष बहिदार ,अनिता ओगरे गौ सेवक श्याम सिंह सोनी अनिल साव शैलेन्द्र साहू (पत्रकार व संपादक छत्तीसगढ़ की भविष्य) ,ओडिशा से पधारे प्रमोद कुमार मिश्र ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी।
अंत मे आभार स्वरूप अपने आशीर्वचन अंचल के ख्याति प्राप्त किसान नेता लल्लू सिंह ने रखी व आयोजकों,ग्राम झलमला का आभार जताया,
ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

Leave a comment
Leave a comment