#readerfirst Wanted to have a son wanted to do second marriage
दो बेटियों के जन्म के बाद तीसरा बच्चा न करने पर एक पति ने अपनी पत्नी के साथ सरेआम मारपीट की. पहले तो वह चाकू लेकर उसके पीछे दौड़ा. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को नाली में डूबो-डूबोकर पीटा. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि पति अपनी पत्नी से कह रहा था कि तूने बेटियां पैदा कीं. मुझे बेटा चाहिए. मुझे दूसरा निकाह करना है, तू तलाक ले ले.
पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पत्नी सलमा उर्फ सन्नो ने बताया कि 2004 में उसकी शादी अब्दुल रजाक से हुई थी. जो फल बेचने का काम करता है. शादी के कुछ समय बाद मैंने एक बेटी को जन्म दिया. उसके करीब डेढ़ साल बाद दूसरी बिटिया को जन्म हुआ. अब बड़ी बेटी 16 साल की है. छोटी वाली 15 की. करीब 4 साल पहले पति और ससुराल वालों ने एक और बच्चे के लिए कहा और फिर बेटे की चाहत को लेकर रोज विवाद होने लगा. दोनों बेटियां ऑपरेशन से हुई थीं. ऐसे में तीसरा बच्चा होने पर जान का खतरा हो सकता था.
बेटे की चाह में दूसरी शादी
पुलिस के अनुसार, बेटियां पैदा होने पर उसका पति महिला से नाराज था और दूसरा निकाह करना चाह रहा था. इसे लेकर घर में रोज विवाद हो रहे थे. इसी बात को लेकर उसके पति ने उस पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया. जब महिला जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागी तो वह उसके पीछे भागा और उसे पकड़कर नाली में पटककर उसकी पिटाई करता रहा. कुछ देर बाद वहां से गुजरने वाले लोगों ने महिला को बचाया.
पति गिरफ्तार
आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पता चला है कि उसका पति दूसरा विवाह करना चाह रहा था, जिससे उनमें रोज विवाद हो रहे थे. महिला को दो बेटियां हैं और उसका पति बेटा चाहता है. आरेापी के खिलाफ पहले भी 498ए का मामला दर्ज है.
बेटा पैदा करने की चाह में करना चाहता था दूसरी शादी

Leave a comment
Leave a comment