#readerfirst We ended it – Amit Shah Reservation for Muslims in Karnataka was unconstitutional,
गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कांग्रेस की सरकार के समय कर्नाटक में लागू हुए मुस्लिम आरक्षण को असंवैधानिक बताया और कहा कि हमने उसे खत्म किया और संविधान को ऑर्डर में लाने का काम किया.
गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत का दावा किया. इंडिया टुडे राउंडटेबल कर्नाटक कार्यक्रम में अमित शाह ने बीजेपी का विजन बताया और दावा किया कि बीजेपी सरकार ने कर्नाटक को आगे ले जाने का काम किया है.
उन्होंने कर्नाटक में चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण लागू करने के कांग्रेस सरकार के कदम को असंवैधानिक बताया. गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार ने संविधान के खिलाफ जाकर मुस्लिम आरक्षण की व्यवस्था की थी. उन्होंने कहा कि हमने इसे समाप्त कर अन्य समुदायों के लिए आरक्षण बढ़ाने का कार्य किया.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने असंवैधानिक व्यवस्था को समाप्त करने का, संविधान को ऑर्डर में लाने और जिसका हक था उसे देने का काम किया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 70 साल में देश के भीतर दो देश बनाने का कार्य किया गया.
उन्होंने आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, हर घर नल जल योजना के साथ ही मुफ्त अनाज, शौचालय निर्माण, उज्ज्वला योजना की चर्चा की. अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक की जनता को ये लगता है कि हमारी सुनने वाली सरकार है. ये तभी संभव है जब कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार है.
भ्रष्टाचार के आरोप निराधार
अमित शाह ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया और भ्रष्टाचार के आरोप पर कहा कि ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. उन्होंने कहा कि ये उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करने जैसा है. गृह मंत्री ने ये भी कहा कि कांग्रेस की ओर से निराधार आरोप हम पर चिपकाए जा रहे हैं.
उन्होंने कांग्रेस पर पीएफआई को संभालकर, सहेजकर रखने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी ने पीएफआई पर नकेल कसने का काम किया. अमित शाह ने कहा कि पीएफआई पर नकेल कसे जाने का सबसे बड़ा फायदा कर्नाटक की जनता, दक्षिण भारत को होने जा रहा है.
हमारी कोशिश विकास हो मुद्दा
अमित शाह ने पीएफआई के मुद्दे पर बीजेपी को वोट मिलने से संबंधित सवाल पर कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि विकास को मुद्दा बनाया जाए. उन्होंने पिछले चुनाव और इस चुनाव को लेकर सवाल पर कहा कि बीजेपी इस बार बहुत अच्छी स्थिति में है और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है
हमने उसे खत्म किया- अमित शाह कर्नाटक में मुस्लिमों को आरक्षण असंवैधानिक था,

Leave a comment
Leave a comment