WhatsApp brings new chat attachment menu with modern interface, know how it will work
मेटा के पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर के 180 देशों द्वारा किया जाता है। चैटिंग ही नहीं फ्री कॉलिंग, डॉक्युमेंट सेंड करने और पेमेंट के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल होता है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर यूजर वर्ग द्वारा किया जाता है यही वहज है कि ऐप यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आता है। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर बहुत जल्द एक नया चैट अटैचमेंट मेन्यू पेश होने जा रहा है। वॉट्सऐप की अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo का दावा है कि चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया चैट अटैचमेंट मेन्यू लाया जा रहा है।
वॉट्सऐप के चैट अटैचमेंट मेन्यू में यूजर को डॉक्युमेंट सेंड करने से लेकर लोकेशन शेयर करने की सुविधा दी जाती है। इस मेन्यू को किसी भी कॉन्टेक्ट के चैट पेज पर ओपन किया जा सकता है। जहां यूजर को डॉक्युमेंट, कैमरा, गैलरी, ऑडियो, लोकेशन, कॉन्टेक्ट और पॉल के आइकन मिलते हैं। किसी भी कॉन्टेक्ट को किसी भी तरह की जानकारी को भेजने के लिए इन ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाता है।
WABetaInfo की मानें तो कंपनी फिलहाल नए चैट अटैचमेंट मेन्यू पर काम कर रही है। नया मेन्यू अभी डेवलप किया जा रहा है। माना जा रहा कि आने वाले अपडेट्स में ऐप में नया चैट अटैचमेंट मेन्यू भी पेश होगा।
बताया जा रहा है कि ऐप का नया चैट अटैचमेंट मेन्यू एक नए इंटरफेस के साथ पेश होगा, जो पहले से ज्यादा मॉडर्न होगा। यह हर यूजर को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा। फिलहाल वॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा यूजर्स 2.23.6.17. अपडेट में नए फीचर को पा सकते हैं।
मॉडर्न इंटरफेस के साथ WhatsApp लाया नया चैट अटैचमेंट मेन्यू, जानिए कैसे करेगा काम

Leave a comment
Leave a comment