#readerfirst Who is the lady IPS who had made up her mind to quit preparing for UPSC, whose video went viral
आईएएस-आईपीएस अधिकारी के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया में उनके अच्छे कामों या सख़्ती दिखाने के कारण चर्चा में रहते हैं. लेकिन यूपी की इस लेडी आईपीएस अधिकारी का एक वीडियो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के कारण वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं, कौन हैं ये अफसर.
हम बात कर रहे हैं यूपी कैडर की आईपीएस कोमल मंगलानी की, जो कि वर्तमान में मैनपुरी में जेल अधीक्षक के तौर पर पदस्थ हैं. उनका एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे मंच से सिपाहियों को लताड़ लगाते हुए नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने सिपाहियोंके लिए अपशब्दों का भी प्रयोग किया है. जिसे लेकर उनकी तीखी आलोचना हो रही है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो अम्बेडकर जयंती के मौक़े का है. वीडियो वायरल होने के बाद जेल डीजी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोमल मंगलानी का कहना है कि सिपाहियों ने उनके और बाबा साहब के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, इस कारण से उन्होंने उनको जवाब दिया था.
बता दें कि कोमल यूपी कैडर की 2017 बैच की IPS अधिकारी हैं. मैनपुरी जेल अधीक्षक बनने से पहले वे आगरा सेंट्रल जेल, कानपुर जेल और मुरादाबाद जेल में भी तैनात रह चुकी हैं.
उनका IPS बनने का सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्होंने इतने उतार-चढ़ाव देखे थे कि, एक समय पर उन्होंने तैयारी छोड़ने का मन भी बना लिया था. लेकिन अचानक इंटरव्यू के लिए कॉल आने से उनकी जिंदगी 180 डिग्री घूम गई और बाकी इतिहास है.
उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वे इंटरव्यू के दिन पढ़ाई करते हुए दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि वे लास्ट मिनट में तैयारी करने वाले इंसानों में से हैं. बता दें कि कोमल मंगलानी की बहन भी न्यायिक मजिस्ट्रेट हैं.
हांलाकि कोमल अपने अच्छे कामों के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. वे सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं और और छात्राओं के लिए सेल्फ़ डिफेंस ट्रेनिंग का अभियान भी उन्होंने शुरू कराया था