Wife’s refusal to cook chicken enraged husband, mercilessly beat and broke his head
पत्नी का चिकन बनाने से इंकार करना पति को इतना नागवार गुजरा की उसने पत्नी का सिर फोड़ दिया और हाथ तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक महिला के सिर पर गहरा घाव हुआ है. उसका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरसअल, घटना महाराष्ट्र के चंद्रपुर में धूलिवंदन (होली) के दिन की है. यहां का रहने वाला युवक बाजार से चिकन लेकर आया था. घर आकर उसने पत्नी से कहा कि चिकन बना दे. मगर, पत्नी ने पति से कहा कि खाना बनकर तैयार हो चुका है. अभी चिकन नहीं बना सकती, शाम को बना दूंगी.
पत्नी का चिकन बनाने से मना करना पति को नागवार गुजरा. उसे इतना गुस्सा आया कि वह घर के आंगन में पड़ा डंडा लेकर आया और पत्नी की बेरहमी से मारना-पीटना शुरू कर दिया. गुस्से से पागल हो चुके पति ने पत्नी के सिर पर डंडे से कई वार किए, जिससे पत्नी के सिर में गंभीर घाव हो गया और वह लहुलुहान हो गई. पति की मार से महिला का एक हाथ भी फ्रेक्चर हो गया.
पत्नी का चिकन बनाने से इंकार तो भड़का पति, बेरहमी से पीटकर फोड़ा सिर

Leave a comment
Leave a comment