#readerfirst Will your 4G phones become useless due to the arrival of 5G? Know the advantages and disadvantages If you want to buy a new phone, which one to buy?
जब से 5जी नेटवर्क लॉन्च हुआ तब से कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि नया जेनरेशन नेटवर्क आने से हमारे 4जी फोन का क्या होगा. क्या ये बेकार हो जाएंगे, और क्या इसपर 5जी स्पीड का आनंद मिल सकेगा?
5G नेटवर्क: टेलीकॉम कंपनियों ने अलग-अलग शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं, और पूरे भारत में इसे फैलने में कुछ समय और लग सकता है. कुछ लोगों ने 5जी स्पीड का आनंद लेना भी शुरू कर दिया है, लेकिन अभी बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं जो 4जी स्पीड से ही काम चला रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में 5जी पेश किए जाने के बाद से बहुत लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या अब 5जी नेटवर्क आ जाने के बाद उनके 4जी फोन बेकार हो जाएंगे या फिर क्या 4जी फोन में भी 5जी चलाया जा सकेगा? आइए जानते हैं सभी सवालों के जवाब…
सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि जब 4जी आया तो 3जी या 2जी का क्या हुआ. जी हां आज तकनीक 5जी तक पहुंच गई है, लेकिन अभी भी कई फीचर फोन में 2जी या 3जी चलता है. 4जी का तेजी से इस्तेमाल हमने स्मार्टफोन में ही देखा है. हालांकि कुछ स्मार्टफोन पर 3जी भी चलाया जाता है. इसी तरह अब जब 5जी नेटवर्क आ गया है तो पुराना 4जी नेटवर्क बंद नहीं होगा और यूज़र अपने फोन में आराम से 4जी स्पीड चला सकेंगे.
डेटा की खपत: 5G स्पीड इस्तेमाल करने वाले कई लोगों का ये भी कहना है कि इसकी फर्राटेदार स्पीड के कारण फोन का डेटा बहुत तेजी से खत्म हो जाता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप 4जी स्पीड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपका 1.5जीबी डेटा आराम से दिन भर चल जाता है. लेकिन उसी जगह 5जी स्पीड पर इतना डेटा महज़ 1.5 से 2 घंटे में खत्म हो जाता है.
इसलिए कई लोग 5जी स्पीड के आने के बाद भी फोन की सेटिंग को 4जी नेटवर्क पर ही सेट रखते हैं ताकि डेटा की भारी खपत से बचा जा सके. तो अगर 4जी नेटवर्क पर ही फोन चलाना है तो इसका मतलब है आपके मौजूदा 4जी फोन को फेंकना नहीं पड़ेगा.
पैसों की बचत: देखा जाए तो 4जी फोन चलाने में आपके पैसे भी बचेंगे. वह ऐसे कि अगर आप 5जी स्पीड पर स्विच करते हैं तो आपको रिचार्ज पर ज़्यादा खर्च करना होगा, क्योंकि डेटा जल्दी-जल्दी खत्म हो जाएगा.
4जी फोन में चल जाएगा 5जी नेटवर्क: ये सवाल शायद हर 4जी फोन यूज़र के मन में ज़रूर होगा कि क्या वह अपने मौजूदा 4जी डिवाइस में 5जी का इस्तेमाल कर सकते हैं? तो जवाब है नहीं. अगर आप 5G एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं तो आपको 5G फोन या डिवाइस खरीदना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आपका 4जी फोन 5जी सपोर्ट के साथ नहीं आता है, और न ही इसे अपग्रेड किया जा सकता है.
हां ये ज़रूर है कि अगर आपके पास 5जी फोन है और फिर भी आप 5जी नेटवर्क नहीं चला पा रहे हैं तो आपको सॉफ्टवेयर अपडेट या फिर फोन की सेटिंग को चेक करना होगा. टेलीकॉम कंपनियों का दावा है कि जहां 4जी नेटवर्क में यूज़र्स को 150MB प्रति सेकेंड की डाउनलोड स्पीड मिलती है, वहीं 5जी में ये स्पीड 10GB प्रति सेकंड के हिसाब से है.
5G आने से क्या बेकार हो जाएंगे आपके 4G फोन? जानिए नफा-नुकसान नया फोन लेना हो तो कौन-सा लें,

Leave a comment
Leave a comment