(Woman shot dead over old enmity, died on the spot)
रायगढ़। रायगढ़ के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम दियागढ में बीती देर रात एक अधेड़ महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई । घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मामले में जो जानकारी छन कर सामने आ रही है उसके मुताबिक आशंका जाहिर की जा रही है कि पड़ोसी ने ही गोली मारकर हत्या की है। गौरतलब है कि घटना के बाद से पड़ोसी फरार बताया जा रहा है । जिसकी पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही है। यह भी जानकारी सामने आई है कि मृतका की पड़ोसी के साथ पुरानी रंजिश थी। इस वजह से हत्या की गई है। मामले की सूचना के बाद लैलूंगा पुलिस सहित जिला पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे है। मृत महिला का नाम दुर्भाती यादव है।