- रोहिणी सिंधुरी ने डी रूपा को थमाया मानहानि का नोटिस
- कर्नाटक में दो महिला अधिकारी की लड़ाई अब कोर्ट पहुंच चुकी है.
- IAS रोहिणी सिंधुरी ने IPS डी रूपा मौदगिल को मानहानि का नोटिस दिया है.
- नोटिस में कहा गया है कि IPS अधिकारी के सारे आरोप झूठे हैं.
दो वरिष्ठ महिला अधिकारियों के खुलेआम झगड़े से असहज हुई कर्नाटक सरकार ने मंगलवार (21 फरवरी) को उनका तबादला कर दिया. इस पूरे मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. तबादले के बाद, आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी ने आईपीएस अधिकारी डी रूपा को उनकी टिप्पणी के लिए कानूनी नोटिस जारी किया है. रोहिणी सिंधुरी ने डी रूपा से मानहानि के हर्जाने के रूप में 1 करोड़ रुपये की मांग की है. साथ ही बिना शर्त लिखित माफी मांगने को भी कहा है.
दरअसल, आईपीएस अधिकारी डी रूपा ने बीते दिनों आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी की कुछ प्राइवेट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. डी रूपा ने आरोप लगाया था कि रोहिणी सिंधुरी ने पुरुष आईएएस अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर किया, जो कि गलत है. इसके बाद रोहिणी सिंधुरी ने डी रूपा पर उनका बदनाम करने का आरोप लगाया और दोनों के बीच ये घमासान सार्वजनिक रूप से सभी के सामने आ गया.
‘माफीनामे को फेसबुक पर शेयर करें‘
अब रोहिणी सिंधुरी ने डी रूपा को लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में डी रूपा को कथित रूप से मानहानिकारक टिप्पणी करने के लिए माफी मांगने का निर्देश दिया गया है. इसी के साथ नोटिस में कहा गया है कि माफीनामे को आईपीएस अधिकारी के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया जाना चाहिए और मीडिया के साथ शेयर किया जाना चाहिए. नोटिस के मुताबिक, उन्हें सिंधुरी के बारे में फेसबुक पोस्ट भी डिलीट कर देनी चाहिए.
IPS डी रूपा ने क्या आरोप लगाए थे?
गौरतलब है कि अपने फेसबुक पेज पर रोहिणी सिंधूरी की तस्वीरें शेयर करते हुए रूपा ने लिखा, “भले ही इस तरह की तस्वीरें सामान्य लगें, लेकिन जब एक महिला आईएएस अधिकारी केवल एक या दो नहीं, बल्कि तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों को अकेले-अकेले तस्वीर भेजे तो इसका क्या मतलब है? यह उनका निजी मामला नहीं हो सकता है.”
‘तकिये पर लेटकर ली गई तस्वीर…’
उन्होंने आगे लिखा, “…आईएएस सेवा आचरण नियमावली के अनुसार यह अपराध है. कोई भी जांच एजेंसी इन तस्वीरों की प्रामणिकता की जांच कर सकती है. सैलून हेयरकट तस्वीरें, तकिये पर लेटकर ली गई तस्वीर. यह किसी के लिए सामान्य हो सकता है. ऐसी तस्वीरें भेजने के पीछे का संदर्भ कुछ और लगता है.”
नोटिस में रूपा को कथित रूप से मानहानिकारक टिप्पणी करने के लिए माफी मांगने का निर्देश दिया गया है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि माफीनामे को आईपीएस अधिकारी के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया जाना चाहिए और मीडिया के साथ साझा किया जाना चाहिए. नोटिस के मुताबिक, उन्हें सिंधुरी के बारे में फेसबुक पोस्ट भी डिलीट कर देनी चाहिए. नोटिस में कहा गया है कि रूपा की टिप्पणियों ने सिंधुरी और उनके परिवार के सदस्यों को ‘मानसिक पीड़ा’ में डाल दिया था.
नोटिस में आगे कहा गया है ‘टिप्पणियों ने पेशेवर, व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में उनकी छवि को बर्बाद कर दिया है. वह रातों की नींद हराम कर रही हैं, क्योंकि उनकी नैतिक ईमानदारी, चरित्र और आचरण सभी के बीच और विशेष रूप से प्रशासनिक और नौकरशाही सर्कल में चर्चा का विषय बन गया है. हमारे मुवक्किल को जिस मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है, वह अकल्पनीय है.’
Women IAS-IPS fight has now reached the court, IAS Rohini filed a defamation case of Rs 1 crore against IPS D Roopa…