भारत वाहिनी महिला समिति ने ग्राम तुरमा में आयोजित की महिला जन जागृति सम्मेलन
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- भारत वाहिनी महिला समिति ने ग्राम पंचायत तुरमा में महिला जन जागृति सम्मेलन किया। इसमें प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी शामिल हुए। यहां उनका बैंड बाजा के साथ आतिशी स्वागत हुआ। माहेश्वरी ने यहां महिला समिति के सदस्यों और महिलाओं से बच्चों में पनप रहे नशा के खिलाफ काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपके भरोसे ही पूरा परिवार चलता है, इसलिए अगर आपके बच्चों के खिलाफ कोई शिकायत आए तो उसे नजरअंदाज कर शिकायतकर्ता से लड़ने की जगह अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन पर नजर रखें।कार्यक्रम में मुख्यातिथि छाया वर्मा थी।
माहेश्वरी ने आगे कहा कि, नारी शक्ति में जागृति लाने का काम किया जा रहा है। यह सम्मेलन भी उसी के तारतम्य में किया गया है। आज समाज में नारी शक्ति का हर जगह बोलबाला है, पहले ऐसा नहीं था, पहले स्कूल, कॉलेज में लड़कियों और महिलाओं की भूमिका नहीं थी, लेकिन अब लड़कियां और महिलाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। स्कूल व कॉलेज में कठीन कहे जाने वाले साइंस सबजेक्ट को वे पढ़ रही हैं। लड़कियां पढ़ाई के साथ ही जिस क्षेत्र में भी जाएं महिलाएं हर तरफ हैं चाहे वह साइटिस्ट हो या पायलट या फिर सेना, यहां तक कि वह घर, परिवार के साथ ही राजनीति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। अगर महिलाएं न हो तो परिवार अधूरा है और कोई कितना बड़ा भी आदमी हो अगर उसके घर महिलाएं न हो तो उसके रिश्तेदार को पानी भी नहीं नसीब होगा। बहुत ही अच्छे ढ़ंग से महिलाएं सामाजिक संरचना को संभाल कर रखी हैं।
माहेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनते ही सरकार ने महिलाओं के पोषण को लेकर काम शुरू किया। गर्भवती बहनों और उनके गोद के बच्चों के लिए योजना शुरू कुपोषण से मुक्त कराने के दिशा में काम किया। आंगनबाड़ी से मिलने वाले पोषण आहार के गुणवत्ता में सुधार किया। आज लड़कियों की पढ़ाई कहीं भी न रुके इस सोच के साथ सरकार काम कर रही है।
माहेश्वरी ने आगे कहा कि आप सभी मिलकर अपने गांव को सुंदर बनाएं। नशा के खिलाफ काम करें। आप से अपील करुंगा कि सिर्फ शराब ही नशा नहीं है बल्कि उसके साथ टेबलेट और इंजेक्शन भी नशा के रूप में आ चुके हैं। जिन जगहों में शराब को बंद कर दिया गया है वहां इस तरह के नशा ज्यादा पनप रहा है। हम सब की जिम्मेदारी है कि जो आज बच्चों को पैसा देते हैं तो उन पर नजर रखे कि कहीं आपका बच्चा उन पैसे से शराबखोरी तो नहीं सीख रहा है, या फिर कोई दूसरा नशा तो नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं अगर कोई पड़ोसी या पहचान का व्यक्ति शिकायत करे तो उससे लड़ने की जगह उसकी बात पर विश्वास कर अपने बच्चों पर नजर रखें। अपने घर और अपनी सबसे बड़ी संपत्ति को बचाने के लिए सचेत रहें। अपने बच्चों को संभालने के लिए महिला समूह से बड़ा कोई शक्ति नहीं है।
कार्यक्रम का आयोजन ललिता यदु बलौदा बाजार एवं प्रेमलता दुबे तुरमा ने किया था। कार्यक्रम का संचालन गणेश शंकर साहू ने और आभार प्रदर्शन प्रकाश देवांगन ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भूतपूर्व सरपंच परस मनहरे, देव यादव, प्रेम यादव, भूलवा राम मनहरे, उमाशंकर मनहरे, दीनदयाल घृतलहरे, अमर सिंह ध्रुव, चंद्रकांत साहू, पीलाराम सेन, डोमार साहू, नारायण चौबे, वंशी ध्रुव, प्रेम लता दुबे, पार्वती ध्रुव, राम्हीन निषाद, मीना तिवारी, जानकी यदु, शिला पाल, केशर ध्रुव, फुलवा निषाद, निर्मला यदु, फगनी ध्रुव, कुमारी यदु, बसंत यादव, केजा ल, तिरीन निषाद, बजरहीन पाल, मीना यादव, कुसुम वर्मा,लुकेश्वरी साहू, केजा पाल आदि मौजूद थे।