#readerfirst Wrongly given out, ‘cheating fans creating ruckus’ with Rohit Sharma
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मैच बेहद खास था. यह आईपीएल में 1000वां मैच था. इसी के साथ इस मैच के दिन ही रोहित शर्मा का 36वां जन्मदिन भी था.ऐसे में सभी को टीम इंडिया और मुंबई के कप्तान से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी, लेकिन रोहित इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर संदीप शर्मा के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि, रोहित शर्मा का यह आउट होना सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बन गया.
अप्रैल 2013 में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने रोहित शर्मा का यह 150वां मैच था. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 212 रन बनाए. इसके बाद टिम डेविड के 14 गेंद में 45 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स पर छह विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में रोहित शर्मा का विकेट विवादित रहा, जिसकी सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचना हुई. फैन्स ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के आउट होने के वीडियो शेयर किए और अंपायर के फैसले पर सवाल खड़ा किया.
रोहित शर्मा की पारी महज 5 गेंदों में खत्म हो गई. मुंबई की पारी का दूसरा ओवर चल रहा था. संदीप शर्मा बॉलिंग कर रहे थे और रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे. संदीप शर्मा ने नकल बॉल डाली और रोहित शर्मा की गिल्लियां बिखर गई. वहीं, विकेट के पीछे स्टम्प्स के करीब संजू सैमसन खड़े हुए थे. ऐसे में यह देखने के लिए कि बेल्स खुद गिरी हैं या संजू सैमसन के ग्लव्स से लगकर गिरी हैं. यह मामला थर्ड अंपायर तक गया. थर्ड अंपायर ने अपना फैसला राजस्थान रॉयल्स के फेवर में सुनाया, लेकिन फैन्स को यह गलत लगा. फैन्स ने रोहित शर्मा के आउट होने के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए और कहा कि बेल्स गेंद से नहीं, बल्कि संजू सैमसन के ग्लव्स से लगकर गिरी हैं. फैन्स ऐसे में अंपायरों के फैसले से काफी नाराज नजर आ रहे हैं.