#readerfirst Youth Congress submitted memorandum to District Collector Dr. Fariha Alam regarding the uprooted roads of PMJSY
कटेली मार्ग, बाबाकुटी से मुड़पार तथा खरवानी मार्ग बनने के 1 माह बाद लगा उखड़ने
10 दिनों पर जांच कार्यवाही की मांग नहीं तो युवक कांग्रेस करेगा वृहद आंदोलन
सुनील रामदास कंस्ट्रक्शन युवक कांग्रेस ने बोला हल्ला
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़ सारंगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में सुनील रामदास कंस्ट्रक्शन द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत डामरीकरण सड़कों का निर्माण हाल ही में कराया गया है और चंद माह में ही उक्त फड़के उखड़ने लगी है इसके पूर्व भी सुनील रामदास कंट्रक्शन के निर्माण कार्यों की शिकायत विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा चुकी है परंतु विभाग है कि हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है अब सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला युवक कांग्रेस में मोर्चा खोलते हुए जिले की कलेक्टर डॉक्टर फरिहा अलम सिद्धकी जी को उक्त निर्माण कार्यों से अवगत कराते हुए ग्रामीणों की मांग पर जनहित को देखते हुए तत्काल जांच कार्यवाही किए जाने की मांग की है गौरतलब हो कि जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ललित साहू के मार्गदर्शन में जिला उपाध्यक्ष विजय विक्की पटेल, जिला महासचिव प्रकाश तिवारी विनोद भारद्वाज राकेश जाटवर सतीश श्रीवास वसीम मोहम्मद शाहजहां बैग रामसिंह ठाकुर राजेंद्र बारे सागर दीवान अंकित कृपा पटेल जैसे दर्जनों यूथ कांग्रेसियों ने जिला कलेक्टर डॉ फरिया आलम सिद्दीकी जी से उनके चेंबर में मुलाकात की। उक्त विषयों से उन्हें अवगत कराते हुए तत्काल जांच कार्यवाही की मांग की है उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा क्षेत्र में निर्माण कार्य किए गए कभी सड़कें उखड़ ती है तो कभी इनके पूर्ण बरसात में बह जाते हैं पूर्व में क्षेत्र के विधायक व जनप्रतिनिधियों में भी शिकायत की थी मगर उच्च अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं इनके द्वारा सड़कों के किनारे फीलिंग भी नहीं की गई है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। युवक कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि सारंगढ़ अंचल में सड़कों का कार्य ठेकेदार अच्छे से करें नियमितता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें चंदन महीनों में ही सड़के उखड़ने लगती है और गड्ढों में तब्दील हो रही है जिसका खामियाजा बरसात के मौसम में ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है अगर इस दिशा पर जिला प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो जल्द ही युवा कांग्रेस आर्थिक नाकेबंदी धरना प्रदर्शन रैली अनशन और चक्काजाम जैसे बड़े आंदोलन करने को बाधित होगा। वहीं जिला कलेक्टर ने युवक कांग्रेस के नेताओं को आश्वासित किया।
पीएमजेएसवाई की उखड़ती सड़कों को लेकर युवक कांग्रेस ने जिला कलेक्टर डॉ फरिहा आलम को सौंपा ज्ञापन

Leave a comment
Leave a comment