Stock Market Crash: Panic among investors… The trend of decline in Sensex stock market is not stopping
Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार को लोकसभा इलेक्शन के रिजल्ट से जुड़े रुझान पसंद नहीं आ रहे है और इसका असर मार्केट में भारी गिरावट के रूप में दिखाई दे रहा है. दोपहर 12 बजे तक BSE Sensex 5000 अंक तक टूट गया था.
एक ओर देश में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है, तो वहीं दूसरी ओर जो रुझान आ रहे हैं, वो शेयर बाजार पसंद नहीं आ रहे. शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और ये देखते-देखते सुनामी में तब्दील हो गई. खबर लिखे जाने तक BSE Sensex 6000 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं NSE Nifty 1900 अंक से ज्यादा फिसल गया था. 72000 के नीचे आ गया सेंसेक्स शेयर बाजार में मंगलवार को शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
72000 के नीचे आ गया सेंसेक्स
शेयर बाजार में मंगलवार को शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 1700 अंक टूटकर ओपन हुआ था और दोपहर 12.20 बजे तक ये 6094 अंक की गिरावट लेते हुए 70,374 के लेवल पर आ गया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स करीब 1947 अंक की भारी गिरावट के साथ फिसलकर 21,316 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. Sensex 7.97 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि NIFTY 50 में 8.37 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
निवेशकों के 30 लाख करोड़ स्वाहा
बीते कारोबारी दिन सोमवार को जहां सेंसेक्स 2500 अंक और निफ्टी 733 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था, वहीं आज उससे ज्यादा रफ्तार से दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है और BSE MCap के मुताबिक, उनकी करीब 30 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई है.
Reliance से लेकर Tata तक धड़ाम
स्टॉक मार्केट में आई इस सुनामी के बीच BSE के 30 में से 29 शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच NTPC Share 19.68 फीसदी गिरकर 314 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा SBI Share में 16.76 फीसदी, PowerGrid Share 5.74 फीसदी, Tata Steel Share 9.99 फीसदी, Tata Motors Share 9.96 फीसदी, Bharti Airtel 9.84 फीसदी, Reliance 9.67 फीसदी और HDFC Bank का शेयर 6.18 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा है.
Adani के शेयर 23 फीसदी तक टूटे
बीते कारोबारी दिन जहां भारतीय अरबपति Gautam Adani के शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला था, तो मंगलावर ये सभी धराशायी नजर आए. दोपहर 12 बजे तक अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) 23%, अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 20%, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) 20%, अडानी पावर (Adani Power) 18%, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share) 18%, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Share) 16% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.