Audio wedding card of Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal goes viral, says- we are going to become husband and wife from rumored boyfriend-girlfriend
सोनाक्षी सिन्हा अपने कथित बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी और जहीर आगामी 23 जून को शादी करने जा रहे हैं. इधर, कपल ने अभी तक अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है और दूसरी ओर कथित कपल का वेडिंग इंविटेशन कार्ड वायरल हो गया है. जी हां, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का वेडिंग इंविटेशन सोशल मीडिया पर आ गया है. यह एक ऑडियो इंविटेशन है, जिस पर कपल का नाम, शादी की डेट और बाकी जानकारी लिखी हुई हैं.
सोनाक्षी-जहीर का ऑडियो इन्विटेशन






ऑडियो इन्विटेशन कार्ड में सोनाक्षी-जहीर (Sonakshi-Zaheer Viral Audio) काफी खुश लग रहे हैं. दोनों एक साथ कहते हैं, ‘हमारे सभी टैलेंटेड, टेक सेवी और जासूस मित्रों और परिवार को, जो इस पेज पर आने में सफल रहे हैं, उन्हें नमस्ते. पिछले सात सालों से हम साथ हैं, सारी खुशियां, प्यार, हंसी और कई रोमांच भरे पल हमें यहां तक लेकर आए हैं. वह पल जहां हम रूमर्ड बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड से अब ऑफिशियली वाइफ-हसबैंड बनने जा रहे हैं. फाइनली ये उत्सव आपके बिना पूरा नहीं हो सकता. इसलिए 23 जून को आप जो भी कर रहे हैं उसे छोड़ दें और हमारे साथ पार्टी करें. जल्द मिलते हैं.’
शादी की खबरों पर भड़कीं थी सोनाक्षी
एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में सोनाक्षी ने कहा, ‘सबसे पहली बात है कि इससे किसी का लेना-देना नहीं है. दूसरी बात कि ये मेरी चॉइस है तो मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को इतनी चिंता क्यों है. लोग मेरे पेरेंट्स से ज्यादा मुझसे मेरी शादी को लेकर सवाल पूछते हैं तो मुझे ये बहुत फनी लगता है. मैं इसकी आदी हो चुकी हूं इसलिए अब फर्क नहीं पड़ता है. लोगों में ये जानने की उत्सुकता है तो क्या कर सकते हैं?’
लिव इन में रह रहे सोनाक्षी-जहीर?
वहीं, सोशल मीडिया पर ये खबरें भी आई थी कि सोनाक्षी-जहीर लिव इन में रहते हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा- ‘जब बिना सोचे समझे लोग सुनी सुनाई बातों पर यकीन करते हैं तो यही होता है. मैं अब भी अपने पेरेंट्स के घर में रहती हूं. मेरे पास खुद का घर भी है जहां मैं मीटिंग और इवेंट्स के लिए रेडी होने के लिए जाती रहती हूं लेकिन काम खत्म करने के बाद मैं सोने के लिए अपने पेरेंट्स वाले घर में ही जाती हूं.’
सोनाक्षी और जहीर ने ऑडियो कार्ड के जरिए लोगों को भेजा शादी का न्यौता
शादी के इस ऑडियो कार्ड में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बड़े ही मजेदार अंदाज में इंवाइट कर रहे हैं। इस ऑडियो में सोनाक्षी कह रहा हैं, “हमारे प्रतिभाशाली, जासूस मित्रों और परिवार को, जो इस पेज पर आने में कामयाब रहे। हेलो।” इस ऑडियो कार्ड में जहीर आगे कह रहे हैं, “हम पिछले सात सालों से एक साथ हैं। इन सालों में इतनी सारी खुशियां, प्यार, हंसी और रोमांच, हमें इस पल तक ले आए हैं।”