Realme GT 6 launched in India, a great AI phone, AI features and much more, know the price
Realme का नया स्मार्टफोन Realme GT 6 भारत में लॉन्च हो गया है। साथ ही Realme Buds Air 6 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। यह एक एआई स्मार्टफोन है, जिसमें कमाल के एआई फीचर्स मिलेंगे। फोन लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 5500mAh बैटरी दी जाएगी।
Realme GT 6 की कीमत
Realme GT 6 की भारत में शुरुआती कीमत 40,999 रुपये है। कंपनी ने इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में उतारा है। इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 42,999 रुपये और 44,999 रुपये है। रियलमी अपने इस स्मार्टफोन की पहली सेल पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और 1,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर कर रही है।
फोन की पहली सेल 25 जून को दिन के 12:00 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। वहीं, रियलमी के लेटेस्ट ईयरबड्स की कीमत 4,999 रुपये है। इसकी सेल 27 जून, 2024 को दिन के 12 बजे Flipkart पर आयोजित की जाएगी। इसके अलावा इन दोनों प्रोडक्ट्स को रियलमी के आधिकारिक ई-स्टोर और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स फोन में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। साथ ही 2X टेलिफोटो सपोर्ट दिया जाएगा। फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन में 6000nit अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले दी जाएगी। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 सपोर्ट दिया गया है। Realme GT 6 स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। फोन में एडवांस्ड आइसबर्ग वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 9 लेयर कूलिंग मैटेरियल सेटअप दिया गया है। फोन में 5500mAh बैटरी दी जाएगी। इसे 120W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन को 10 मिनट में 50 फीसद तक चार्ज किया जा सकेगा। जबकि फुल चार्ज होने में करीब 28 मिनट का वक्त लगेगा।
मिलेगा दमदार प्रोसेसर
हालांकि, अब तक Realme India माइक्रोसाइट पर हैंडसेट के प्राइस और RAM, स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं किया है लेकिन कंपनी का दावा है कि इसमें पेश किए गए अब तक के सबसे बेस्ट कैमरा कॉन्फ़िगरेशन होंगे, जो 50-मेगापिक्सेल Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस होंगे। डिवाइस स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 प्रोसेसर, बेहतर कैमरा सिस्टम के साथ 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, हाई-क्वालिटी वाले वीडियो कैप्चर कर सकता है। यही नहीं फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ, कैमरा कम नॉइस के साथ साफ़ और ब्राइट तस्वीरें लेता है।
फोटोग्राफी होगी जबरदस्त…
Realme का एक्सक्लूसिव हाइपर टोन इमेज इंजन AI के साथ RAW डोमेन में इमेज को प्रोसेस करता है, जिससे टोनल रेंडिशन ज्यादा नेचुरल लगता है। डिवाइस में कई तरह के फोटोग्राफी मोड मिलते हैं जैसे टेक्सचर पोर्ट्रेट, फास्ट कैप्चर, नाइट मोड, स्टार मोड और स्ट्रीट मोड, जो कई फोटोग्राफी की जरूरतों को पूरा करते हैं।
इतने सारे AI फीचर्स
AI इंटीग्रेशन Realme GT 6 को बहुत ही खास बना देता है, जो यूजर एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बनाता है। इसमें AI नाइट विजन, AI स्मार्ट रिमूवल और AI स्मार्ट लूप जैसे फीचर्स मिलते हैं। AI नाइट विजन मोड, जो इंडस्ट्री में पहली बार आया है, बेहद अंधेरे में अपने आप एक्टिव हो जाता है, जिससे GT 6 डार्क एरिया में भी क्लियर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। AI स्मार्ट रिमूवल फोटो से किसी को भी गायब कर सकता है और एडिटिंग को आसान करता है। ये ऑलराउंडर AI-पावर्ड फ्लैगशिप किलर फोन होगा।