Home Blog जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में...

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

0

District Balodabazar-Bhatapara police got a big success, the accused who put a white flag on the flagpole located in the joint office premises was arrested

● आरोपी द्वारा संयुक्त कार्यालय परिसर में लोगों को भड़काते एवं उकसाते हुए ध्वजखंभ के ऊपर चढ़कर, सफेद ध्वजा लगा दिया गया था
● वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर प्रकरण में शामिल आरोपियों की पहचान कर की जा रही है, गिरफ्तारी
● अब तक बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 138 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है

RO NO - 12784/135  

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार- दिनांक 10.06.2024 को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खडी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था में लगे कई पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को गंभीर चोटें आई है। इस पूरे घटनाक्रम में एक विशेष बात सामने आई थी, कि एक आरोपी द्वारा संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ के ऊपर चढ़कर, नारेबाजी करते हुए एवं चिल्लाते हुए सफेद ध्वजा लगा दिया गया था। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान गाली गलौज कर, तोड़फोड़ एवं पत्थर बाजी करते हुए, वाहन एवं संयुक्त कार्यालय में आगजनी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है, तथा इसमें शामिल आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दिया जा रहा है। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर सरगर्मी से पता तलाश जारी है। प्रकरण में जांच विवेचना कार्यवाही अभी जारी है।

इसी क्रम में पुलिस द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले एवं धरना प्रदर्शन के दौरान उद्दंड उपद्रव करने वाले लोगों का चिन्हांन कर उनकी गिरफ्तारी को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है, जिसके तहत पुलिस की अलग-अलग टीम द्वारा आयोजकों के नाम, पते, फोटो आदि की पहचान कर उनके छिपने की हर संभावित ठिकाने पर लगातार दबिश जा रहा था। साथ ही मुखबिर के माध्यम से भी इन आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाया जा रहा था। कि इसी बीच आज दिनांक 21.06.2024 को संयुक्त कार्यालय मुख्य गेट के सामने स्थित ध्वजखंभ के उपर चढकर, नारेबाजी एवं चिल्लाते हुए लोगों को भड़काकर सफेद ध्वजा लगाने वाले आरोपी डिगेश्वर बांधे को पकडा गया है। कि आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण में आज दिनांक 21.06.2024 तक की स्थिति में बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 138 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपी- डिगेश्वर बांधे उम्र 21 साल निवासी ग्राम कोरदा थाना लवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here