PM Modi left for Russia, eager to talk to friend Putin… will have bilateral talks with President Putin
PM Modi Russia Visit: रूस के दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में मजबूत हुई है. मैं अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने के लिए उत्सुक हूं.
रूस और ऑस्ट्रिया के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, ”भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में और बढ़ी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों से लोगों का संपर्क आदि क्षेत्र शामिल हैं.’’
पीएम मोदी आज रूस के लिए रवाना हो गए हैं। वह 5 साल बाद रूस का दौरा कर रहे हैं। वह सोमवार से 10 जुलाई तक रूस और ऑस्ट्रिया के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सोमवार को मास्को में होंगे। मोदी सोमवार को दोपहर बाद मॉस्को पहुंचेंगे।
क्या रहेगा कार्यक्रम?
पीएम मोदी मंगलवार को रूस में बसे भारतीय समुदाय से संवाद करेंगे। वह क्रेमलिन में अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे। इसके बाद वे मॉस्को में प्रदर्शनी स्थल पर रोसाटॉम मंडप का दौरा करेंगे।
इसके बाद मोदी और पुतिन के बीच प्रतिबंधित स्तर की वार्ता होगी, जिसके बाद प्रधानमंत्री और रूसी राष्ट्रपति के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। रूसी सेना में नौकरी के नाम पर गुमराह कर भेजे गए भारतीयों की शीघ्र रिहाई का मुद्दा भी चर्चा में उठने की उम्मीद है।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘अगले तीन दिन रूस और ऑस्ट्रिया में रहेंगे। ये यात्राएं उन देशों के साथ संबंधों को गहरा करने का एक शानदार अवसर होंगी, जिनके साथ भारत की समय-परीक्षित मित्रता है। मैं इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं।’
पीएम मोदी की पुतिन से 16वीं होगी मुलाकात
दरअसल, पीएम मोदी की रूस की यात्रा को लेकर वैश्विक मंच पर काफी चर्चा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यूक्रेन से युद्ध शुरू होने के बाद पीएम मोदी की ये पहली मास्को यात्रा है. ये यात्रा कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित है. पिछले दस वर्षों में मोदी और पुतिन की 16 बार मुलाकात हो चुकी है. दोनों नेताओं के बीच आखिरी मुलाकात सितंबर 2022 में समरकंद में हुई थी, जब SCO सम्मेलन हिस्सा लेने दोनों नेता समरकंद पहुंचे थे.
पीएम मोदी का रूस दौरे का शेड्यूल
पीएम मोदी मास्को एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे होटल जाएंगे, जहां भारतीय समुदाय के लोग स्वागत करेंगे. इसके बाद वे क्रेमलिन के लिए रवाना हो जाएंगे. क्रेमलिन में PM मोदी को पुतिन प्राइवेट डिनर देंगे. अगले दिन PM मोदी भारतीय समुदाय से मिलेंगे. इसके बाद मॉस्को में एक प्रदर्शनी को देखने जाएंगे. साथ ही साथ PM मोदी और पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. वहीं, भारत-रूस शिखर सम्मेलन समाप्त होने के बाद PM मोदी मॉस्को से ऑस्ट्रिया के लिए रवाना हो जाएंगे.
मॉस्को दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा, “मैं अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने के लिए उत्सुक हूं।” रूस के अलावा पीएम मोदी ऑस्ट्रिया दौरे पर भी जाएंगे। उन्होंने ऑस्ट्रिया को भारत का दृढ़ और विश्वसनीय भागीदार बताया। पीएम मोदी ने कहा, “हम लोकतंत्र के आदर्शों को साझा करते हैं। मैं नए क्षेत्रों में हमारी साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने की आशा करता हूं।”
पीएम मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री तीन दिन रूस और ऑस्ट्रिया में रहेंगे। उनकी ये यात्राएं उन देशों के साथ संबंधों को गहरा करने का अवसर है, जिनके साथ भारत की परखी हुई दोस्ती है। उन्होंने कहा, मैं इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि वह दोनों पक्षों की कारोबारी हस्तियों के साथ विचारों के आदान-प्रदान को लेकर आशान्वित हैं ताकि परस्पर लाभकारी व्यापार एवं निवेश अवसरों की संभावना तलाशी जा सके. उन्होंने कहा, ”मैं ऑस्ट्रिया में भारतीय समुदाय से भी बातचीत करुंगा, जो अपने पेशेवर रूख और आचरण के लिए जाने जाते हैं.’’