Home Blog कर रहे हैं Hyundai की छोटी Electric Car Inster का इंतजार, स्पेशल...

कर रहे हैं Hyundai की छोटी Electric Car Inster का इंतजार, स्पेशल एडिशन का टीजर जारी, बहुत जल्द भारत में होगा लॉन्च,जानें कितनी हो सकती है कीमत

0

Are you waiting for Hyundai’s small electric car Inster, special edition teaser released, will be launched in India very soon, know what the price could be

Hyundai Exter Night Edition Teased: हुंडई एक्सटर को भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है और अब कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का पहला स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है। हुंडई एक्सटर का नया नाइट एडिशन लॉन्च करने वाली है जो पूरी तरह ब्लैक स्कीम पर तैयार की गई है। इससे पहले कंपनी ने क्रेटा और वेन्यू के नाइट एडिशन लॉन्च किए थे, अब एक्सटर तीसरा मॉडल होगी जिसे ये स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाएगा। इस स्पेशल एडिशन की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, ऐसे में ब्लैक स्कीम वाले इस आकर्षक एडिशन को लगभग स्टैंडर्ड एक्सटर की कीमत में ही खरीदा जा सकता है।

Ro No- 13028/187

कंपनी ने जारी किया टीजर
हुंडई इंडिया ने एक्सटर नाइट एडिशन का टीजर भी जारी कर दिया है जिसमें टेलगेट, पिलर्स और रूफ स्पॉइलर पर लाल गार्निश देखने को मिला है। अनुमान है कि कार की ग्रिल, अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स और लोगो पर भी ब्लैक कलर दिया जाएगा। क्रेटा और वेन्यू के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तर्ज पर हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन के केबिन को भी पूरी तरह ब्लैक ट्रीटमेंट दिया जा सकता है। इसके अलावा हेडरेस्ट पर लोगो मिलेगा। हमारा मानना है कि फीचर्स के मामले में एक्सटर नाइट एडिशन को कोई बदलाव नहीं दिया जाएगा।

आएगा Knight Edition

भारत में लोगों को किसी भी गाड़ी के खास एडिशन काफी ज्‍यादा पसंद आते हैं। इसी को देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से लगातार अपने उत्‍पादों के लिमिटेड एडिशन को लाया जाता है। अब हुंडई की ओर से भी बाजार में एक और एसयूवी को Knight Edition के साथ लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी साझा की है।

कितनी होगी कीमत
जानकारी के मुताबिक साउथ कोरिया में इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप वेरिएंट की संभावित कीमत 18.99 लाख रुपये हो सकती है। इसके अन्‍य वेरिएंट्स की कीमतों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसके कम क्षमता वाले वेरिएंट को 15 लाख रुपये के आस-पास की कीमत पर पेश कर सकती है।

कितना दमदार इंजन
हुंडई एक्‍सटर के नाइट एडिशन में सिर्फ कॉस्‍मैटिक बदलाव ही किए जाएंगे। इसमें किसी भी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं होगा। नाइट एडिशन में कंपनी की ओर से 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन ही दे सकती है। जिससे 81 बीएचपी और 113 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ 5स्‍पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया जा सकता है। इस एडिशन में सीएनजी को भी दिया जा सकता है।

कब होगी लॉन्‍च
फिलहाल कंपनी की ओर से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन टीजर जारी होने के बाद उम्‍मीद की जा रही है कि इसे July और August में ही लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इसके एस ऑप्‍शनल वेरिएंट से Knight Edition को दिया जा सकता है और इसकी संभावित कीमत भी 8.50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here