Home छत्तीसगढ़ सारंगढ़ आत्मानंद स्कूल में एक पेड़ मां के नाम पर वन विभाग...

सारंगढ़ आत्मानंद स्कूल में एक पेड़ मां के नाम पर वन विभाग के द्वारा वृहद वृक्षारोपण

0

 

उत्तरी जांगड़े, शिव कुमारी सारधन चौहान, अनिका भारद्वाज ,बैजंती लहरे ,अरुण मालाकार, संजय दुबे, गोल्डी नायक ,चिंता साहू ने किया वृक्षारोपण

Ro.No - 13073/128

वृक्षारोपण करना और उसे देखभाल कर सुरक्षित रखना हम सब का दायित्व – उतरी जांगड़े विधायक

दिलीप टंडन/रीडर्स फर्स्ट न्यूज सारंगढ़ आत्मानंद स्कूल में सारंगढ़ वन विभाग रेगुलर के द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम वन महोत्सव के दरमियान आयोजित हुआ। स्कूल परिसर में भाजपा कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं, पत्रकार के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने फलदार और छायादार पौधों के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन करते हुए पौधारोपण किया। भाजपा नेत्री श्रीमती शिव कुमारी सारधन चौहान, श्रीमती अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बैजन्ती लहरे जिला पंचायत सदस्य के साथ कांग्रेस और भाजपा के करावार नेता अरुण मालाकार जिला अध्यक्ष, संजय दुबे जिला उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक संपादक जिला महामंत्री राकेश पटेल विनोद भारद्वाज, चिंता साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष, सारधन चौहान भाजपा नेता, कमल सिदार रामकुमार थूरिया, ने फलदर और छायादार पौधों का रोपण किया। उक्त अवसर पर विधायक श्रीमती उत्तरी जनपद जांगड़ा जी ने कहा आज एक मंच में हम सभी मिलकर वृक्षारोपण का संदेश आमजन को दे रहे हैं पौधारोपण के साथ उनकी देखभाल और सुरक्षा भी उतनी ही आवश्यक है जितना की वृक्षारोपण यह हम सब की जावेदारी है श्रीमती शिव कुमारी शारदा चौहान ने वृक्षारोपण को प्रथम दायित्व बताते हुए प्राकृतिक संतुलन बनाए रखना के लिए पौधारोपण नितांत आवश्यक है बताया। जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज ने वृक्षारोपण के महत्व का संदेश दिया। जिला पंचायत सदस्य वैजयंती लहरों ने वृक्षारोपण करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की अरुण मालाकार जनपद सदस्य जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम की शरण करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की उक्त अवसर पर रेंजर सेवक बाग जोगेंद्र सिंह ठाकुर कुलदीप बर्ग और वन विभाग की टीम ने वृक्षारोपण सेल्फी जॉन में सभी जनप्रतिनिधियों का फोटो लेकर वृक्षारोपण के संदेश देने की पहल की उक्त अवसर पर श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़श्रीमती अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति श्रीपति वैजयंती नंदू लहरे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शिव कुमारी साधन चौहान भाजपा नेत्री अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय दुबे जिला कांग्रेसउपाध्यक्ष गोल्डी नायक जिला महामंत्री सरिता गोपाल पार्षद राकेश पटेल विनोद भारद्वाज भाजपा नेता कमल सिदार रामकुमार थूरिया श्रीमती केसरवानी सुदीप प्रधान प्राचार्य आत्मानंद स्कूल शिक्षक गण छात्र-छात्राएं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी पत्रकार साथी बड़ी संख्या में शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here