Home Blog काम को अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदार को नोटिस दो और काम नहीं...

काम को अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदार को नोटिस दो और काम नहीं करे तो ब्लैक लिस्ट करो : कलेक्टर धर्मेश साहू

0

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली

Ro No- 13028/187

दिलीप टंडन/रीडर्स फर्स्ट न्यूज सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 जुलाई 2024/कलेक्टर धर्मेश साहू की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में स्कूल जतन योजना के तहत जो काम हुआ है। उसका सत्यापन करें। कोई ठेकेदार यदि काम को अधूरा छोड़ा है तो उसको काम करने के लिए नोटिस दो और काम नहीं करने पर उसे ब्लैक लिस्ट करो। इसके साथ ही उस अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए ओपन मार्केट से कार्य कराएं और उसका भुगतान करें।
कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि यदि अतिरिक्त भवन या कक्षा किसी सरकारी स्कूल या अन्य भवन के आसपास बनाया जाता है तो उस भवन को जोड़कर बनाएं। शौचालय को एक किनारे में बनाएं। शौचालय को बीच में ना बनाएं इससे आगे पीछे का जगह अव्यवस्थित और बेकार हो जाता है। शौचालय मरम्मत का कार्य मनरेगा से करें। शौचालय चालू नहीं होने पर खराब होने की स्थिति निर्मित होती है इसलिए शौचालय में पानी की उपलब्धता की व्यवस्था करें और शौचालय चालू रखें। स्कूलों में एकल या बहुल शिक्षक है तो उनका एक लिस्ट बनाकर सभी स्कूलों को बराबर शिक्षक उपलब्ध कराया जाए। यदि आसपास के स्कूलों में किसी विषय का एक ही शिक्षक है तो उस शिक्षक को अन्य स्कूलों में अध्यापन की जिम्मेदारी दी जाए और वह शिक्षक उस जिम्मेदारी का पालन अच्छे से करे। कलेक्टर ने कहा कि बिना सक्षम अधिकारी के पूर्व अनुमति और सुनियोजित ढंग से स्कूलों में बिना दिनांक के यदि कोई आकस्मिक अवकाश का आवेदन देकर जाता है, ऐसे पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही किया जाएगा। स्कूली बच्चों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, ऐसे बच्चों का प्रभारी बनवाएं।
बैठक में छात्रवृत्ति, गणवेश वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, सरस्वती सायकल वितरण सहित शिक्षा में गुणवत्ता आदि के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी वर्षा बंसल, बीईओ नरेश जांगड़े, रेशम लाल कोसले और सत्यनारायण साहू सहित सीजेस के नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य नरेश चौहान, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) के एसडीओ शैलेंद्र वर्मा, भोज कुमारी खांडेकर और लक्ष्मी कुमार जांगड़े, समग्र शिक्षा के जिला नोडल अधिकारी शोभाराम पटेल, एबीईओ मुकेश कुर्रे, शिक्षक एस आर अजय सहित जिले के अन्य अधिकारी, प्राचार्य और शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here