Home Blog टीम इंडिया को मिले रोहित-विराट के रिप्लेसमेंट, रोहित-विराट के रिप्लेसमेंट पर यशस्वी...

टीम इंडिया को मिले रोहित-विराट के रिप्लेसमेंट, रोहित-विराट के रिप्लेसमेंट पर यशस्वी जायसवाल ने जो बोला वो दिल जीतने वाला है

0

Team India got replacements for Rohit and Virat, what Yashasvi Jaiswal said on replacement of Rohit and Virat is heart winning

नई दिल्ली। यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे माने जा रहे हैं। उन्होंने बीते एक साल में जो प्रदर्शन किया उससे काफी उम्मीदें जगी हैं। टेस्ट से लेकर वनडे और टी20 तक में यशस्वी का बल्ला जमकर चला है और यही कारण है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद जायसवाल को इनकी कमी पूरी करने वाला खिलाड़ी माना जा रहा है। जायसवाल हालांकि इतनी दूर के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उनकी करियर में आगे बढ़ने की प्रोसेस अलग है।

Ro No- 13028/187

यशस्वी ने शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में शानदार पारी खेली। यशस्वी ने 53 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और दो छक्के मारे। इस पारी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब टीम इंडिया को इन दोनों के विकल्प खोजने हैं। यशस्वी जायसवाल एक खिलाड़ी हैं जो टीम में आ सकते हैं। यशस्वी से जब इन दोनों के बारे में पूछा गया तो इस युवा बल्लेबाज ने बड़ी सरलता से इसका जबाव दिया और सभी का दिल जीत लिया।

काफी कुछ सीखा
मैच के बाद जब यशस्वी से भारतीय टीम में उनके सफर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये उनके लिए काफी कुछ सीखना वाला रहा है। उन्होंने कहा, “पिछले साल से, मेरे जीवन में काफी कुछ चीजें हुई हैं। ये अनुभव रहा है। मैं इसका लुत्फ ले रहा हूं। जाहिर है, कई बार जो आपके सामने होता है उसे कबूल करना मुश्किल होता है। आपको उससे बाहर निकलना होता है, यही जीवन है। मैं एक बार में एक ही चीज पर ध्यान देता हूं और हर पल का लुत्फ उठाना चाहता हूं।”

जायसवाल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उन्होंने (रोहित और विराट) भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वह अविश्वसनीय है और उस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होना एक आशीर्वाद है। हम (वह और गिल) इस प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करते हुए इसे मैच-दर-मैच और एक समय पर एक मैच के बारे में सोचने की कोशिश कर रहे हैं.”

गिल से जब पूछा गया कि क्या टेस्ट क्रिकेट खेलने से उन्हें फायदा हुआ है तो उन्होंने कहा, ‘‘इससे भावनाओं को नियंत्रित करने और खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है क्योंकि मैदान पर अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं. और जब भी आप रोहित भाई या विराट भैया से बात करते हैं, तो मुझे बहुत अनुभव मिलता है, उनसे बात करने और उनसे सीखने का आनंद मिलता है.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here