Home Blog गुजरात में बारिश से तबाही, भारी बारिश में ढह गया मकान, मलबे...

गुजरात में बारिश से तबाही, भारी बारिश में ढह गया मकान, मलबे में दबने से 3 की मौत NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही

0

Rain wreaks havoc in Gujarat, house collapses due to heavy rain, 3 people die after being buried under debris, NDRF team is conducting rescue operation

द्वारका. गुजरात के द्वारका में भारी बारिश में एक जर्जकर मकान ढह गया. दुर्घटना के समय घर में कुल 6 लोग मौजूद थे. सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान में जुट गई. रेस्क्यू अभियान में 3 लोगों को बचाया जा सका जबकि 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, घर के मलबे को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली गई.

Ro No- 13028/187

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात में अगले दो दिनों तक अत्यधिक भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. आईएमडी ने लिखा, ‘अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है और उसके बाद भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.’

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात
पिछले कई दिनों से गुजरात में भारी बारिश हो रही है, जिसके वजह से कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखी जा रही है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान के लिए तैनात हैं. वहीं, पोरबंदर जिले में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की खबर है.पोरबंदर के जिला कलेक्टर केडी लखानी ने कहा कि जिलों में लगातार बारिश के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है.

छह घंटा तक चलाया अभियान
पुलिस ने बताया की मकान जर्जर हालत में था। बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार शाम जाम खंभालिया शहर के गगवानी फली इलाके में हुआ। छह घंटे तक चले अभियान के बाद लगभग तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अभी भी बचाव अभियान जारी है।

हेलीकॉप्टर के जरिए चलाया जा रहा है बचाव कार्य
गुजरात में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है. वहीं, बारिश के चलते लोगों के लिए परेशानियां भी खड़ी हो गई हैं. जगह-जगह पर जरभराव की स्थिति सामने आ रही है. गुजरात के सूरत, सौराष्ट्र और देवभूमि द्वारका में भीषण बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़को पर पानी भरने के कारण गाड़ियों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को घंटो जाम में फंसा रहना पड़ रहा है.

इसके अलावा कई जगह पर भारी बारिश के कारण इमारते ढहने की खबरे सामने आ रही हैं. जिसमें की फंसे लोगों को बाहार निकालने के लिए बुलडोजर और हेलीकॉप्टर की मदद लेनी पड़ रही है.

दक्षिण गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश
पिछले कई दिनों से गुजरात में भारी बारिश जारी है। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के जिलों में भारी बारिश जारी है। इस वजह से कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखी जा रही है। बुधवार सुबह छह बजे तक सूरत के उमरपाड़ा तालुका में छह मिमी बारिश दर्ज की गई। नदियों का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है।

वहीं नवसारी, जूनागढ़, देवभूमि द्वारका, कच्छ, डांग और तापी जिलों में निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में लोगों के लिए निर्देश जारी किए हैं, जिसमें लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here