Does Zarine Khan hold Katrina Kaif responsible for ruining her career? Her career was ruined, she said- ‘I was scared to leave the house’
Zareen khan on Comparison with Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने अपने लुक्स और ग्लैमरस अंदाज के लिए खूब लाइमलाइट बटोरी है. लेकिन जरीन खान (Zareen khan) को सालों तक बॉलीवुड में मेहनत करने के बाद भी सक्सेस का आसमान छूने का मौका नहीं मिला है. जरीन खान ने हाल ही में अपने करियर, बॉलीवुड में एक्सपीरियंस और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से कंपेयर होने पर बात की है. जरीन खान ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट अपने फ्लॉप करियर की वजह पर भी चुप्पी तोड़ी है.
शुरुआत में कैटरीना से तुलना पर खुश थीं जरीन
भारती सिंह के पॉडकास्ट में बात करते हुए जरीन खान ने अपने डेब्यू और करियर पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने जब डेब्यू किया, उनकी तुलना कैटरीना कैफ से होने लगी, जिस पर अब जरीन का दर्द छलका है। जरीन ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘जब शुरुआत में मेरी तुलना कैटरीना कैफ से हो रही थी, तो मैं बहुत खुश थी। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। लेकिन, कैटरीना से तुलना का मेरे करियर पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा।’
कैटरीना से तुलना के चलते घर से निकलने में डर लगता थाः जरीन
जरीन आगे कहती हैं- ‘कैटरीना से तुलना के चलते मुझे घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा था।’ जरीन ने याद किया कि कैसे उन्हें उनके पहनावे के आधार पर जज किया जाता था, क्योंकि उस दौरान उनका वजन कुछ ज्यादा था। जरीन ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा- ‘मुझे ओवर वेट का टैग दिया गया। मैं उन दिनों अपने साइज से दोगुना या तिगुना थी। इसलिए मैंने घर में रहने का फैसला किया। क्योंकि मैं लंबे समय तक परेशान नहीं रह सकती थी।’
आगे जरीन खान ने कहा, बाद में मुझे एहसास हुआ कि इस तुलना की वजह से इंडस्ट्री के अंदर चीजें खराब हो रही हैं। उस समय मैं काफी मोटी थी। ऐसे में मेरी तुलना कटरीना कैफ से होना बड़ी बात थी। हालांकि मेरे केस में इसका उल्टा असर हुआ। मैं इंडस्ट्री में एक खोए हुए बच्चे की तरह महसूस कर रही थी। लोगों को लगने लगा था कि सलमान खान की वजह से मुझमे घमंड आ रहा है