Home Blog मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में 36 कॉलेजों के भवन-छात्रावास निर्माण के लिए वित्त...

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में 36 कॉलेजों के भवन-छात्रावास निर्माण के लिए वित्त मंत्री ओपी ने किया 131.52 करोड़ रुपए का प्रावधान

0

Under the guidance of the Chief Minister, Finance Minister OP made a provision of Rs 131.52 crore for the construction of buildings and hostels of 36 colleges.

उच्च शैक्षणिक संस्थानों में सुविधाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

Ro.No - 13259/133

रायपुर:- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने प्रदेश के उच्च शैक्षणिक संस्थानों में सुविधाओं के विस्तार के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए राज्य के 36 कॉलेजों में नए भवन और छात्रावास निर्माण के लिए 131 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि जारी करने की सहमति प्रदान कर दी है। यह बताना लाजमी होगा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने महज दिखावे के लिए बजट का प्रावधान कर टेंडर तो जारी कर दिया गया था, लेकिन समुचित राशि की व्यवस्था नहीं की गई थी।इसलिए यह योजना धरातल में नही उतर पाई। लेकिन साय सरकार के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस कार्य हेतु पहले राशि के प्रावधान हेतु सहमति प्रदान कर इसके मार्ग के रुकावट की बड़ी बाधा को दूर किया।स्वीकृत राशि के जरिए इन कॉलेजों में आधुनिक भवन, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त छात्रावास और अन्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सुविधाओं से जुड़े कार्य पूरे हो सकेंगे। राज्य के जिन 36 महाविद्यालय में भवन और छात्रावास निर्माण की सहमति मिली है, उनमें समोदा महाविद्यालय, आरंग, मोपका-निपनिया महाविद्यालय, बलौदाबाजार-भाटापारा, पिरदा महाविद्यालय, बसना, बरमकेला महाविद्यालय, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सकरी महाविद्यालय, तखतपुर, नगरदा महाविद्यालय, सक्ती, सारागांव,महाविद्यालय,जांजगीर-चांपा, नांदघाट महाविद्यालय, नवागढ, दाढ़ी महाविद्यालय, नवागढ़, सन्ना महाविद्यालय, जशपुर, धनोरा महाविद्यालय, केशकाल, बाकी मोंगरा महाविद्यालय, कटघोरा, धौरपुर महाविद्यालय,लुंड्रा, कन्या महाविद्यालय प्रेमनगर, दूब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर, डॉ. राधाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर, कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय, देवेन्द्र नगर, रायपुर, मिनीमाता कर्मा कन्या महाविद्यालय, बलौदाबाजार, मचेवा माता कर्मा कन्या महाविद्यालय, महासमुंद, कन्या महाविद्यालय, बेमेतरा, राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बिकापुर, बिल्हा महाविद्यालय, बिल्हा, सरायपाली महाविद्यालय, महासमुंद, बेरला महाविद्यालय, बेमेतरा, फिंगेश्वर महाविद्यालय, राजिम, कुनकुरी महाविद्यालय, कुनकुरी, शासकीय महाविद्यालय, प्रेमनगर, कुई कुकदूर महाविद्यालय, पंडरिया, पेण्ड्रावन महाविद्यालय, साजा, गोबरा नवापारा कन्या महाविद्यालय, अभनपुर, सिलौटी महाविद्यालय, कुरूद, अमोरा महाविद्यालय, मुंगेली, मनोरा महाविद्यालय, जशपुर, कमलेश्वरपुर महाविद्यालय, सीतापुर, रिसाली महाविद्यालय दुर्ग और कुम्हारी महाविद्यालय, दुर्ग शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में उच्च शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण और सर्वसुविधायुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए साय सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। 131 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि से प्रदेश के इन 36 कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ होंगे तथा शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। वहीं युवाओं को उच्च स्तर की शैक्षणिक सुविधाएँ प्राप्त होंगी जिससे उनके बेहतर भविष्य का निर्माण संभव हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here