Corporation engineers have been put on duty to control dengue, they will give report of the work done every day
रायगढ़। निगम प्रशासन द्वारा शहर के सभी वार्डों में डेंगू नियंत्रण के लिए किए जा रहे दवा छिड़काव, सफाई अभियान फॉगिंग से धुंआ आदि के लिए इंजीनियर्स की ड्यूटी लगाई गई है। सभी इंजीनियर्स को अपने-अपने वार्डों में किए गए कार्यों की प्रति दिवस रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं ।
निगम प्रशासन द्वारा शहर में डेंगू नियंत्रण के लिए डोर टू डोर सर्वे के साथ एंटी लार्वी साइट दवा का छिड़काव, फागिंग से धुंआ कर मच्छर मारने संबंधित उपाय कार्य किए जा रहे हैं। डेंगू नियंत्रण कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने निगम के इंजीनियर्स की ड्यूटी सभी वार्डों के लिए लगाई है। इसमें सहायक अभियंता श्री रामलाल चौधरी वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4 एवं 5 के लिए कार्य करेंगे। इसी तरह उपअभियंता श्री हीराधर राठिया वार्ड क्रमांक 37, 38, 39, 40, 43, 44, 45, उपअभियंता श्री धीरज प्रजापति वार्ड क्रमांक 32, 33, 34, 35, 36, 41 एवं 42, उपअभियंता श्री राजेश पंडा वार्ड क्रमांक 6, 7, 8, 9, एवं 46, उपअभियंता श्री दिलीप उरांव वार्ड क्रमांक 10, 11, 12, 13 एवं 14, उप अभियंता श्रीमती यज्ञा सिदार वार्ड क्रमांक 26, 27, 28, 29, 30 एवं 31, उपअभियंता श्री मुन्ना ओझा 15, 16, 17, 18, 19 एवं वार्ड क्रमांक 20, उपअभियंता श्री ऋषि राठौर वार्ड क्रमांक 21, 22, 23, 24, 25, 47 एवं 48 में हो रहे डेंगू नियंत्रण कार्यों का नेतृत्व करेंगे। सभी अभियंताओं को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ से डेंगू मरीजों की सूची प्राप्त कर प्रति दिवस निगम स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं सफाई पर्यवेक्षकों से संपर्क कर अपने अपने वार्डों में सफाई कराकर, फागिंग मशीन से धुंआ, एंटी लार्वी दवा का छिड़काव कार्यों को देखेंगे। इसी तरह सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए वार्डों में जेसीबी, ट्रैक्टर की व्यवस्था कर सफाई भी सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अभियंताओं को दिए गए हैं। जारी ड्यूटी आदेश में सभी अभियंताओं को प्रति दिवस किए गए कार्यों का प्रतिवेदन देने के लिए निर्देशित किया गया है।
शिकायत के लिए कर सकेंगे फोन नंबर पर कॉल
निगम प्रशासन द्वारा शहर वासियों को शिकायत करने के लिए फोन नंबर की भी सुविधा दी गई है। निगम क्षेत्र के निवासी अब डेंगू एवं सफाई से संबंधित शिकायत 07762222911 पर कॉल कर दर्ज करा सकते हैं। काल पर मिले शिकायत दर्ज करने के लिए निगम प्रशासन द्वारा कंप्यूटर आपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है।