Home Blog स्व. पंडित धर्मदत्त पाण्डेय की पूण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क नेत्र जांच...

स्व. पंडित धर्मदत्त पाण्डेय की पूण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, दिव्यांगो को ट्राई सायकिल का वितरण एवं प्रतिभावान छात्र-छा़त्राओं का सम्मान के साथ श्रद्धांजली सभा का आयोजन

0

On the occasion of the death anniversary of late Pandit Dharmadutt Pandey, a tribute meeting was organized along with free eye checkup camp, distribution of tricycles to the handicapped and felicitation of meritorious students.

साकेत तिवारी @ जांजगीर-चांपा:ः क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक न्याय पंचायत नैला के पूर्व उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सिवनी (नैला) के प्रथम निर्वाचित सरपंच स्व. पंडित धर्मदत्त पाण्डेय की 61 पूण्यतिथि के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, दिव्यांगो को ट्राई सायकिल का वितरण एवं प्रतिभावान छात्र-छा़त्राओं का सम्मान के साथ ही श्रद्धांजली सभा का आयोजन स्व. धर्मदत्त पाण्डेय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी (नैला) मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष छ.ग.विधानसभा नारायण चंदेल ने कहा कि स्व. धर्मदत्त पाण्डेय न्यायप्रिय थे और न्याय के लिए वे कभी गरीब-अमीर, जात-पात मे भेदभाव नही किए। उन्होने आगे कहा कि पं. धर्मदत्त पाण्डेय न्याय पंचायत के उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ जननेता भी थे आज ग्राम सिवनी गौरव ग्राम कहलाता है यह स्व. धर्मदत्त जी के संस्कारों का ही देन है। उन्होने कहा दुनिया मे कुछ ही लोग होते है जो इतिहास मे याद रहते है उनमे से स्व. पाण्डेय एक थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र की जनता का लगातार मिल रहा प्यार और सम्मान ही पाण्डेय परिवार का संबल और धरोहर है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार ईश्वरी प्रसाद यादव ने कहा कि पूर्वजों के किए हुए कार्यो को याद रखना हमारी संस्कृति है और समाज मे वही याद किया जाता है जिसनेे समाज के हित मे अपना तन,मन,धन न्यौछावर किया हो। उन्होने स्व. धर्मदत्त के जीवन यात्रा को पुस्तक के माध्यम से संकलित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल ने कहा कि स्व. धर्मदत्त पाण्डेय की लोकप्रियता को इसी बात से समझी जा सकती है कि उन्होंने कुल 55 साल का जीवन जिया और आज 61 वर्षो से क्षेत्र के नागरिक लगातार उन्हे याद कर रहे है। उन्होने स्व. पाण्डेय के किये गये कार्यो को आज भी प्रासंगिक बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कहा स्व. धर्मदत्त जी का जीवन संघर्ष भरा रहा और उन्होने हमेशा दीन दुखियो को सहारा दिया साथ ही स्व. धर्मदत्त पाण्डेय को जननेता बताते हुए उनके बताये हुए रास्ते पर चलने के लिए जनता को आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि छ.ग.मा.शि.मंडल रायपुर के सदस्य चन्द्रकांत तिवारी ने कहा कि आज का दिन स्व. धर्मदत्त पाण्डेय के बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने के साथ -साथ उन्होने स्व. पाण्डेय को वर्तमान के राजनीति मे कार्य करने वाले युवा पीढ़ी के लिए आदर्श व्यक्तित्व कहा। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार, पूर्व सरपंच सनत पाण्डेय, ग्राम बोड़सरा सरपंच अरूण राठौर, भाजपा नेता शैलेन्द्र पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन स्व. धर्मदत्त पाण्डेय के सुपौत्र इंजीनियर रवि पाण्डेय, स्वागत भाषण ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच श्रीमती बाई महारथी चौहान एवं आभार प्रदर्शन ग्राम सचिव रमाकांत पाठक ने किया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा प्रतिवर्षानुसार ग्राम मेहंदी के बजरंग पटेल एवं ग्राम सिवनी चांपा के अमित कुमार बरेठ को मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल वितरण के साथ पौधारोपण किया गया एवं प्रतिभावान छात्र-छात्रा जिसमे कक्षा 10वीं मे छत्तीसगढ़ मे सातवॉ स्थान प्राप्त वंशिका राठौर सहित राजेश हंस, युक्ति पटेल, शालिनी बरेठ का प्रोत्साहन राशि सहित सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे पूर्व मण्डी अध्यक्ष कृष्णकुमार पाण्डेय, डॉ. यू सी. शर्मा, डॉ. परस शर्मा, डॉ. अरविन्द ़ि़द्ववेदी, भरतलाल पाण्डेय, मनहरण लाल पाण्डेय, रमेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा, किशोर पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, प्रदीप चतुर्वेदी, प्रवीण पाण्डेय, सत्यानारायण शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि महारथी चौहान, ममता राठौर, डॉ. धनेश्वरी जागृति, चन्द्रकांता राठौर, देवेश सिंह, विवेकागोपाल, शंकर सिंघानिया, के.के.शुक्ला, जनपद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा भवानी सूर्या, ग्रामपंचायत बनारी सरपंच बोधराम राजवाड़े, ग्राम कन्हाईबंद सरपंच श्रीमती एकता रजनीकांत तिवारी, ग्रामपंचायत भड़ेसर सरपचं प्रतिनिधि रामकुमार यादव, उपसरपंच राजेश पाण्डेय, ग्राम पंचायत बुड़ेना सरपंच राजेश्वर कश्यप, ब्लाक अध्यक्ष शत्रुहनदास महंत, परमेश्वर राठौर, सलिम सिद्दकी, गोविन्द साहू, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजू कश्यप, पूर्व सरपंच दिनेश राठौर, किसान नेता शिवकुमार तिवारी, अधि. प्रभाकर तिवारी, अधि. महेन्द्र कुमार पाण्डेय, अधि. योगेश गोपाल, अजय गुलाबानी, जितेन्द्र श्यामू पाण्डेय, अजय निर्मलकर, विकास मिश्रा, अमित मिश्रा, राकेश कहरा, कार्तिकेश्वर पाण्डेय, महेश राठौर, सोनू राठौर, विजय प्रकाश तिवारी ( बबला ), शांति कुमार साहू, जितेन्द्र कश्यप, किशन कश्यप, नवल ताम्रकार, सुरेश रात्रे, अजित बंजारे, त्रिजुगी कश्यप, सुखराम यादव, चित्रभान सिंह राठौर, सनत पटेल, कृष्णकुमार राठौर, राजेन्द्र विजय, भाई लला सिंह, संतोष श्रीमोर, शशिकांत सिंह, रोहित यादव, बबलू यादव, आनंद कर्ष, अजय राठौर, गजेन्द्र सिंह, प्रमोद शर्मा, अलखराम राठौर, रघुवंशमणी तिवारी, शिशंकर पाण्डेय, सुरेशदास महंत, सुनील तिवारी, साकेत तिवारी, अधि.रामनारायण राठौर, पूर्व पार्षद मुन्ना सिंह, अशोक यादव, अरूण पाण्डेय, संतोष तिवारी, घुराऊलाल राठौर, संतोष राठौर, चन्द्रहास पाण्डेय, भोलू साहू, रामगोपाल राठौर, द्वासराम बरेठ, देवप्रसाद पाण्डेय, राधेश्याम राठौर, अधि. विमल श्रीवास, रामायण धीवर, कृष्णा बरेठ, दीपक धीवर, श्रवण यादव, श्यामलाल यादव, लाला गहलोत, गजेन्द्र सिंह, रामेश्वर महंत, सुरेन्द्र यादव मुनुन्द, संदीप शर्मा, संजय गढ़ेवाल बनारी, योगेश्वर, चन्द्रमणी राठौर, बिहारी लाल बरेठ, ब्यासनारायण राठौर संजय कुमार, लक्ष्मीनारायण पाण्डेय, छतराम कश्यप, प्रभु चन्द्रा रितेश मोनू अग्रवाल, बैजनाथ राठौर, रामायण यादव, विश्वनाथ प्रसाद यादव, रामधन राठौर, अनंदराम राठौर, अमर राठौर, राजेश्वर तिवारी, संतोष धीवर, लकेश्वर यादव, रामानुज कश्यप, पुनीराम धीवर, विमलेश राठौर, सुन्दर बरेठ, संतोष सूर्यवंशी, हेमंत कुमार यादव, संतोष कुमार बरेठ, विनोद राठौर, हर्षवर्धन पाण्डेय, यशवर्धन पाण्डेय, अमृता पाण्डेय, प्रकृति पाण्डेय, प्रेमलाल राठौर, बलदाऊप्रसाद यादव, नोखराम राठौर, राघवेन्द्र वैष्णव, प्रकाश यादव, रवि शर्मा, विजय कुमार यादव, सूर्यप्रताप सिंह, रामकुमार मिश्रा, छोटेलाल बरेठ, गोविन्द साहू, धनीराम धीवर, संजय पाण्डेय, जय ठाकुर, दीपक यादव, विभिषण गोस्वामी, अंगेश्वर राठौर, विकास श्रीवास, अजय राठौर, चिलयांश राठौर, प्रशांत पटेल, परसराम सूर्यवंशी, समारू धीवर, रामंिसंह चौहान, विवेक सिंह, शुभम राठौर, सूरज राठौर, कुशराम धीवर, सत्यनारायण पटेल, रामगोपाल धीवर, राकेश चौहान, पंचाराम खैरवार, जीवनलाल कहरा, जवाहर कश्यप, सोहनदास मानिकपुरी, जयद्रथ, सुनील भवानी, रामेश्वर राठौर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here