Home Blog  नाबालिग बालक भटकता हुआ मिला, कोतवाली ने सुरक्षित माता-पिता को सौंपा…

 नाबालिग बालक भटकता हुआ मिला, कोतवाली ने सुरक्षित माता-पिता को सौंपा…

0

A minor boy was found wandering, the police station handed him over safely to his parents…

24 अगस्त, रायगढ़ । कल सायंकालीन गश्त के दौरान थाना सिटी की पुलिस द्वारा केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पर एक नाबालिग बालक को भटकते हुए पाया गया। पुलिस स्टाफ ने उसे सुरक्षित थाने लाकर पूछताछ की, जिससे पता चला कि वह बालक चरखापारा, चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ का निवासी है।

Ro No- 13028/187

किशोर ने बताया कि वह बिना किसी को सूचित किए बंबई, महाराष्ट्र में काम करने के लिए निकला था। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने तुरंत बालक के पिता को सूचना दी औरत बताया कि उनका पुत्र बिना बताए घर से निकल गया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने बालक को आशियाना सेंटर में रखा।

अगले दिन, आज 24 अगस्त 2024 को, बालक को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से कोतवाली पुलिस ने एक संभावित संकट को टाल दिया और बालक को सुरक्षित घर पहुँचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here