OP told why he likes Modi
ओपी के प्रचार में मोदी की तस्वीर को दी गई तवज्जो
रायगढ़ :- ओपी के प्रचार प्रसार में मोदी को तवज्जो दी गई है। प्रचार में मोदी को मुमकिन बताया गया हैं वही ओपी को उम्मीद बताया गया है। ओपी को मोदी क्यों पसंद है? इस सवाल का जवाब देते हुए मीडिया को ओपी ने बताया कि मोदी के पास देश के लिए पास विजन है। ओपी ने मोदी द्वारा दिए गए एक बयान का जिक्र करते हुए कहा मोदी सरकार आने के पहले दस बारह साल पहले मोबाइल फोन की क्या स्थिति थी।आउट डेटेड फोन की स्क्रीन घड़ी घड़ी हैंग हो जाती थी स्क्रीन को उंगलियों से कितने बार भी स्वाइप कर लो जीतने बार भी बटन दबा लो कुछ असर नहीं होता था। इस मोबाईल से मिलती जुलती स्थिति सरकार की भी थी। तब की सरकार ही हैंग मोबाइल वाले मोड में थी। हालात इतने बिगड़ चुके थे रि स्टार्ट करने से भी कोई फायदा नही था बैटरी चार्ज करने से भी फायदा नही था बैटरी बदलने से भी फायदा नही था। 2014 के दौरान देश की जनता ने ऐसे आउट डेटेड फोन को छोड़ दिया और हमे सेवा करने का अवसर दिया इस बदलाव से क्या हुआ ये भी साफ देखा जाता है। उस समय हम मोबाइल फोन बाहर से मंगाया करते थे आज हम मोबाइल फोन को बाहर भेजने वाले एक्सपोर्टर बन गए उस दौर के मोबाइल मेन्यू फेक्चरिंग में हमारी उपस्थिति शून्य थी याने भारत में मोबाइल नही बनता था आज हम दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल निर्माता है। ओपी ने बताया मोदी जी ने हर नामुमकिन कार्य को इच्छा शक्ति के जरिए मुमकिन कर दिखाया है इसलिए ओपी को मोदी पसंद है।