Initiative of Saryu Sahitya and Ramayana Committee’s plan, concept of three day National Ramayana Fair
25से 27अक्टूबर भाटापारा मे राष्ट्रीय रामायण मेला का आयोजन

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- रचनात्मक कार्यों मे सतत सक्रिय तथा विभिन्न आयोजनों के माध्यम से सबके राम सबमे राम की अवधारणा को प्रसारित करने मे निरंतर प्रयत्नशील सरयू साहित्य परिषद द्वारा इसी कड़ी मे एक नयी पहल का आगाज किया जा रहा है,जिसके तहत भाटापारा मे एक भव्य आयोजन की संकल्पना बन रही है।तथा इस आयोजन के लिए एक आयोजन समिति का भी गठन किया गया है।
राष्ट्रीय रामायण मेला का आयोजन
राममय वातावरण एवं हर विधा मे राम चरित दर्शन का पर्याय है राष्ट्रीय रामायण मेला का आयोजन,प्रख्यात समाजवादी विचारक डाॅ राम मनोहर लोहिया की संकल्पना है राष्ट्रीय रामायण मेला जिसके तहत जहां एक ओर संतो एवं विद्वानों के पावन एवं प्रेरक वचनों का उदबोधन होता है वहीं सांस्कृतिक मंडलियों भजन गान तथा नाट्य विधाओं के सरस माध्यम से भगवान राम के चरित एवं जीवन वृत्त का मनोरम दर्शन होता है,कुल मिलाकर इस आयोजन के माध्यम से वातावरण राममय नजर आता है,भाटापारा मे भी इस भव्य आयोजन की रुपरेखा तैयार हो रही है,तथा आयोजन के संपादन के लिए राष्ट्रीय रामायण मेला समिति का गठन किया गया है,एवं नगर के प्रबुद्ध जनों रचनात्मक कार्यों मे रुझान रखने वाले तथा समस्त जनों की भागीदारी से आयोजन संपन्न करने का निश्चय किया गया है,
आयोजन के संबंध मे हुई बैठक
सरयू साहित्य की पहल एवं राष्ट्रीय रामायण मेला समिति की योजना को मूर्त रुप देने के लिए विविध जनों से संपर्क एवं चर्चा का दौर प्रारंभ किया जा रहा है तथा आयोजन के स्वरुप तथा विभिन्न मसलों पर चर्चा करने हेतु यज्ञशाला मे महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे आयोजन के स्वरुप निर्धारण आयोजन तिथि तथा विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा हुई,सर्वसम्मति से आयोजन तीन दिवसीय 25से 27अक्टूबर यज्ञशाला नाका नंबर एक मे किये जाने का प्रस्ताव पारित होने के साथ विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा हुई तथा निरंतर तैयारी बैठक किए जाने का निर्णय हुआ,बैठक मे प्रमुख रुप से सरयू साहित्य परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा यज्ञाचार्य कन्हैयाधर दीवान, बिहारी लाल अग्रवाल,मुकेश शर्मा,ललित सिंह ठाकुर, संतोष पाण्डेय,सरोज अग्रवाल,भंवर सिंह साहू,दिनेश शर्मा,जीवन दास मानिकपुरी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।