दिलीप टंडन/रीडर्स फर्स्ट न्यूज।
सारंगढ़ से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम भीमसेनडीह, के निवासी आवेदक दिलीप जायसवाल वा गांव के ही रामेश्वर जायसवाल, और उसके पुत्र घनश्याम जायसवाल ,के बीच कुछ कहा सुनी एवं आपसी मतभेद को लेकर ,दिलीप जायसवाल ने बाद विवाद आगे न बढ़ हे कह के कलार समाज के अध्यक्ष को आवेदन दिया गया , दिनांक 30.8.2024 को सारंगढ़ नगर के गोंडवाना भवन में कलार समाज सारंगढ़ परिक्षेत्र क्रमांक 08 के अध्यक्ष एवं अन्य सभी पद अधिकारियों, सहित कार्यकारिणी एवं समाज के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में ,पूर्व कार्य एजेंडा अनुसार आवेदक श्री दिलीप जायसवाल पिता श्री सहदेव जायसवाल, एवं विपरीत पक्ष के प्रतिप्रार्थी रामेश्वर जायसवाल, एवं घनश्याम जायसवाल, के मध्य हुए विवाद के निराकरण हेतु सामाजिक बैठक में संबंधित विषय पर विचारार्थ रखा गया था दोनों पक्ष उपस्थित थे दोनों पक्षों के बात सुना गया ,जिससे समाज द्वारा, रामेश्वर पिता सूरीतराम एवं उसके पुत्र घनश्याम द्वारा गलत लांछन लगाकर आवेदक दिलीप जायसवाल को प्रताड़ित किया जाना पाया गया, उक्त संबंध में दोनों पक्षों को समाज के द्वारा समझाइए देकर समाज में एक दूसरे से शांति बनाए रखते हुए, भाईचारा बनाए रखने का सुझाव दिया गया ,किंतु रामेश्वर एवं उसके पुत्र घनश्याम जायसवाल उत्तेजित एवं आवेशित होकर क्रोध में समाज के बात को मैं नहीं मानता कह कर, जोर-जोर से सभा भवन में चिल्ला कर बैठक में व्यवधान व शांति भंग करते हुए सामाजिक सदस्यों के प्रति अनर्गल बातें करने लगा और समाज के समक्ष न्याय प्राप्ति के लिए उपस्थित आवेदक दिलीप जायसवाल पिता सहदेव जायसवाल को सिर काटकर जान सहित मार देने की धमकी दिया, उसके इस आक्रामक व्यवहार से सभा भंग करनी पड़ी और समाज ने रामेश्वर और उनके पुत्र घनश्याम जायसवाल के ऊपर प्रतिबंधात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक, एवं सिटी कोतवाली थाना में कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया , उक्त बैठक में सारंगढ़ परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर हरिहर जायसवाल, उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल, टिकेश्वर जायसवाल,सचिव,मधुसूदन जायसवाल ,दशरत ईजारदार, श्रीराम जयसवाल, ललित जायसवाल, छबीलाल जायसवाल,सहदेव, गणेश राम, दीनानाथ,खेमसागर, ईजारदारआदि, उपस्थित थे