Purvanchal Bhojpuri Society Raigarh organized a get-together, honored MP Radheshyam Rathia
*रायगढ़। पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ द्वारा मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद **राधेश्याम राठिया* का सम्मान किया गया। इस समारोह में समाज के विभिन्न सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में समाज के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों और क्षेत्रीय विकास के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की गई।
क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने में सहयोग के तत्पर समाज.. डॉ प्रशांत पांडेय
समारोह की शुरुआत पूर्वांचल भोजपुरी समाज के संरक्षक डॉ. प्रशांत पांडेय के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि समाज मां अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से लगातार मातृ शिशु अस्पताल में मरीजों के परिजनों को निःशुल्क भोजन वितरण कर रहा है। कोरोना महामारी के कठिन समय में भी समाज द्वारा लोगों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया था। उन्होंने समाज के अन्य महत्वपूर्ण कार्यों जैसे रक्तदान शिविर, वृद्धाश्रम में आवश्यक सामग्री का वितरण, मेधावी छात्रों और वरिष्ठजनों का सम्मान जैसे सेवाभावी प्रयासों को भी रेखांकित किया। डॉ. पांडेय ने यह भी कहा कि पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगा और सांसद राधेश्याम राठिया के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने का प्रयास करेगा।
चले सिटी बस और सीधी ट्रेन.. प्रेम
समारोह में संरक्षक प्रेम नारायण मौर्य ने अपने संबोधन में सांसद राधेश्याम राठिया द्वारा संसद में रायगढ़ में रेल टर्मिनल की मांग उठाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने रायगढ़ से सीधी ट्रेन प्रयागराज, बनारस, और अयोध्या तक चलाने के लिए, ताकि लोगों को इन क्षेत्रों की धार्मिक यात्रा, प्रयागराज में अस्थियों का विसर्जन के लिए जाने में हो रही कठिनाइयों से निजात मिले सांसद से अनुरोध किया। साथ ही, रायगढ़ सिटी बस स्टेशन से मेडिकल कॉलेज और मातृ शिशु अस्पताल तक बस सेवा चालू करने की मांग भी की।
जनहित से जुड़े विभिन्न कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है समाज.. उमेश
समाज के अध्यक्ष उमेश उपाध्याय ने सांसद राधेश्याम राठिया का स्वागत करते हुए पूर्वांचल भोजपुरी समाज की स्थापना और कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल से पूर्व ही समाज का गठन किया गया था, और इस दौरान लगातार 56 दिनों तक 400 लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण किया गया। इसके अलावा, समाज ने जनहित से जुड़े विभिन्न कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।
रायगढ़वासियों के लिए सीधी ट्रेन , सिटी बस और हवाई सेवा उपलब्ध कराने का करेंगे प्रयास.. सांसद राधेश्याम राठिया
सांसद राधेश्याम राठिया ने अपने संबोधन में पूर्वांचल भोजपुरी समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज के द्वारा मातृ शिशु अस्पताल में मरीजों के परिजनों को निःशुल्क भोजन वितरण एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज ने कोरोना महामारी के समय भी निःशुल्क भोजन वितरण कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। सांसद ने आश्वासन दिया कि वे उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर कोड़ातराई हवाई पट्टी के विस्तार और रायगढ़ वासियों के लिए हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही, वे रेल मंत्री से रायगढ़ से सीधी ट्रेन प्रयागराज, बनारस, और अयोध्या तक चलाने की मांग करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सिटी बस संचालन के लिए भी अनुरोध करने की बात कही।
इस अवसर पर भाजपा नेता कौशलेश मिश्रा, विकास केडिया, पंकज कंकरवाल, और पूर्वांचल भोजपुरी समाज के अमरनाथ सिंह, हर्ष सिंह, विनय पांडेय, सुरेश शुक्ला सहित कई प्रमुख सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
मंच का संचालन संजय मिश्रा द्वारा किया गया, और अंत में आभार व्यक्त उपाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय द्वारा किया गया।
समारोह के दौरान पूर्वांचल भोजपुरी समाज के प्रमुख सदस्य डॉ प्रशांत पांडेय, प्रेम नारायण मौर्य, उमेश उपाध्याय, घनश्याम सिंह, अश्विनी सिंह, अमरनाथ सिंह, सुरेश शुक्ला, मनोज चौहान, संजीव झा, श्रवण सिंह, संजय मिश्रा, अजय सिंह, ऋषिकांत पांडेय, संदीप सिंह, उमाकांत पांडेय, दीपक सिंह, गोपाल सिंह ठाकुर, दिलीप सिंह, हर्ष सिंह, विनय पांडेय, आशीष तिवारी, व्यास पांडेय , संजय सिंह परिहार, अंश मौर्य, सी बी शर्मा, शिव लोचन यादव, बजरंग दीक्षित,मनोज यादव, प्रदीप मिश्रा सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सांसद राधेश्याम राठिया को सम्मानित किया और समाज के भविष्य में विकास और सेवा कार्यों के लिए अपने संकल्प को दोहराया।