Jute Mill Police’s alertness: Two youths carrying illegal liquor on a scooty arrested, 20 liters of Mahua liquor seized
04 सिंतबर, रायगढ़ । कल दिनांक 03.09.2024 को थाना प्रभारी जूटमिल, निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नेतनागर से दो युवक एक मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर ग्राम मल्दा की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक मो. दिलदार कुरैशी और आरक्षक नरेश रजक को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।
जूटमिल पुलिस ने थाना प्रभारी के निर्देशन और मुखबिर की सूचना के आधार पर भाठनपाली-मल्दा रोड पर शाम करीब 16:50 बजे शराब रेड की कार्रवाई की। रेड के दौरान, पुलिस ने एक नीले रंग की स्कूटी को आते देखा, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना नाम गुलशन बसोर (पिता: रामो बसोर, उम्र: 25 वर्ष) और हितेश बसोर (पिता: कलपराम बसोर, उम्र: 19 वर्ष) बताया। दोनों आरोपी ग्राम नेतनागर के बसोर पारा, थाना जूटमिल के निवासी हैं।
तलाशी के दौरान, स्कूटी (वाहन क्र. CG 13 AT 9917) के सामने रखी पीले रंग की प्लास्टिक बोरी में 20 लीटर महुआ शराब पाई गई, जिसे गवाहों की उपस्थिति में जब्त किया गया। पुलिस ने स्कूटी समेत शराब को थाने लाया और आरोपियों के खिलाफ थाना जूटमिल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। जूटमिल पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब तस्करी पर कड़ी चोट की है, आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई कार्रवाई जारी रखेगी ।