Home Blog शिवरतन शर्मा ने किया दो विद्यालयों में बने अतिरिक्त कक्ष भवन का...

शिवरतन शर्मा ने किया दो विद्यालयों में बने अतिरिक्त कक्ष भवन का लोकार्पण

0

Shivratan Sharma inaugurated the additional room building constructed in two schools

मनुष्य के विकास के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है,इसके साथ ही जीवन में आगे बढ़ने तथा शिखर को स्पर्श करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी अत्यंत आवश्यक है- शिवरतन शर्मा

Ro No- 13047/60

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने शनिवार को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर नगर के हथनीपारा वार्ड में बने शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय बालक प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य फीता काट लोकार्पण किया।

शिवरतन शर्मा ने भवन का लोकार्पण करने के उपरांत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के विकास के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है। इसके साथ ही जीवन में आगे बढ़ने तथा शिखर को स्पर्श करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी अत्यंत आवश्यक है। शिवरतन शर्मा ने कहा कि संस्कारों से सपंन्न व्यक्ति जीवन में आने वाले अनेक उतार-चढ़ाव, सुख-दुःख, कष्टों एवं विपत्ति को सहन करते हुए जीवन में उपलब्धि हासिल करता है।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि विद्यालय विद्या मंदिर होता है। विद्या ही विकास का मूलमंत्र है। उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले छात्रों से आह्वान किया कि वह आज के इस प्रतिस्पर्धा युग में अपने को मांसिक रुप से तैयार रखे।

उक्त कार्यक्रम में सुनील यदु, आशीष जायसवाल, लक्ष्मी नारायण वर्मा, जित्तू ठाकुर, रज्जू साहू, सियाराम साहू, नारायण ध्रुव, सतीश साहू, सुशील वर्मा, मधु सोनी, अभिषेक दास, भूषण देवांगन, आयशा खान, जयश्री शर्मा, वाय पी सोनी, अभिषेक मिश्रा, राजेश पटेल, ब्रिजेश निषाद सहित विद्यालय के प्रधान पाठक, शिक्षकगण, पालक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here