Home Blog एनजीटी के निर्देशों का हो कड़ाई से पालन,नदी-तालाब में अस्थाई कुंड बनाकर...

एनजीटी के निर्देशों का हो कड़ाई से पालन,नदी-तालाब में अस्थाई कुंड बनाकर करना होगा मूर्ति विसर्जन

0

NGT’s instructions should be strictly followed, idol immersion will have to be done by making temporary ponds in rivers and ponds

विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश,सप्ताह के भीतर ओबीसी सर्वे करे पूर्ण

Ro.No - 13073/128

डीजे-धुमाल की जगह पारंपरिक बैंड का करे उपयोग

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-,15 सितंबर 2024/ कलेक्टर दीपक सोनी ने आज अपने कैंप कार्यालय से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण की प्रगति की समीक्षा की उन्होंने सर्वे कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को अपने-अपने विकास खंडों में हुए सर्वेक्षणों की जानकारी लेकर एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत सर्वे कार्य पूरा करने को कहा.श्री सोनी ने कहा बीएलओ,हल्का पटवारी और ग्राम सचिव एवं कोटवार को सर्वे कार्य में लगाया जाए और कार्य की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिए है। इस दौरान एसडीएम के अतिरिक्त सभी जनपद सीईओ,सीएमओ सहित अन्य अधिकारी गण जुड़े रहे। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सोनी ने एनजीटी के निर्देशों को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है। जिसके तहत नदी-तालाब में अस्थाई कुंड बनाकर मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमओ सीईओ को दिए है। साथ ही गणेश समितियों से विसर्जन यात्रा में डीजे धूमाल की जगह पारंपरिक बैंड का उपयोग करने कहा गया हैं।

गौरतलब है की आगामी गणेशोत्सव एवं दुर्गोत्सव पर मूर्ति विसर्जन केवल अस्थाई कुंड में करना होगा। जल स्रोतों को प्रदुषण से बचाने के लिए मूर्ति विसर्जन के सम्बन्ध में केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा गाइडलाईन जारी की गई है और इसका कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं। जारी गईडलाइन के अनुसार नदी या तालाब में विसर्जन के लिए अस्थाई कुंड बनाकर मूर्ति विसर्जन किया जाए। पूजा सामग्री जैसे फल- फूल, वस्त्र, कागज एवं प्लास्टिक की बनी सजावटी सामान मूर्ति से अलग कर उसका उचित अपवहन किया जाना है। वेस्ट मटेरियल को एकत्रित कर पुर्नउपयोग किया जाना है। वेस्ट मटेरियल को जलाना प्रतिबंधित है। विसर्जन स्थल पर पर्याप्त घेराबंदी व सुरक्षा की व्यवस्था हो।मूर्तियां केवल प्राकृतिक, जैव अपघटनीय,इको फ्रेंडली, कच्चे सामग्री से बनाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here