Tamnar police action on information of illegal Mahua liquor sale: Accused arrested with 12 liters of Mahua liquor
15 सितंबर, रायगढ़ । थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार पुलिस लगातार अवैध महुआ शराब पर अंकुश लगाने कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में आज तमनार पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम कोलम, भगवती नगर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। तमनार पुलिस की पेट्रोलिंग टीम सुबह पेट्रोलिंग और माइनर एक्ट की कार्यवाही के लिए तमनार, बासनपाली, मौहापाली, कठरापाली, सरईडीपा, कोलम की ओर रवाना हुई थी। इस दौरान, सरईडीपा चौक बाजार के पास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोलम, भगवती नगर में बिहारी लाल मांझी अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर उसकी बिक्री कर रहा है।
मुखबिर की सूचना पर प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे के हमराह पुलिस टीम और गवाहों के साथ बिहारी लाल मांझी को उसके घर पर तलब किया गया, जहां वह मौजूद था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने महुआ शराब बनाने और बेचने की बात से इनकार किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी ने अपने आंगन में छिपाकर रखी सफेद रंग की प्लास्टिक की डिब्बी से 12 लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग ₹2,400 रुपये है, पुलिस के सामने पेश की।
आरोपी बिहारी लाल मांझी, पिता मालिक राम मांझी, उम्र 24 वर्ष, निवासी कोलम, भगवती नगर, थाना तमनार, जिला रायगढ़ (छ.ग.), के खिलाफ धारा 34(2) और 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।