Home Blog समाज प्रमुखों एवं रचनात्मक जनों की रही उपस्थिति

समाज प्रमुखों एवं रचनात्मक जनों की रही उपस्थिति

0

Presence of social leaders and creative people

रामायण मेला मे सहयोग की हुई अहम अभिव्यक्ति

RO NO - 12945/101

सभी के द्वारा आयोजन की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन

सौरभ बरवाड़/भाटापारा- राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन के रुप मे एक महत्वपूर्ण पहल की ओर बढ़ रहे भाटापारा मे आयोजन को लेकर उत्साह एवं उल्लास का वातावरण भी निर्मित होता हुआ प्रतीत हो रहा है,29नवंबर से 1दिसंबर तीन दिवसीय होने वाले इस आयोजन को लेकर तैयारियों एवं भागीदारियों का दौर भी प्रारंभ हो गया है,इसी कड़ी मे निरंतर बैठकों का दौर भी जारी है, जिसके तहत सबकी भागीदारी सबका सहयोग की भावना फलीभूत होती हुई प्रतीत हो रही है।

समाज प्रमुखों एवं रचनात्मक जनों की बैठक

सबकी सहभागिता मे ही आयोजन की व्यापकता की अवधारणा से कार्य कर रही राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन समिति द्वारा निरंतर विभिन्न प्रकल्पों की बैठकों के माध्यम से सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने एवं सबको जोड़ने का अहम कार्य किया जा रहा है,जिसके तहत एक महत्वपूर्ण बैठक महासती मंदिर मे आयोजित की गयी,जिसमे समाज प्रमुखों सहित बड़ी संख्या मे रचनात्मक रुझान रखने वाले नगरवासियों की उपस्थिति रही,सभी के द्वारा आयोजन की सराहना करते हुए आयोजन मे भागीदारी एवं सहयोग का संकल्प अभिव्यक्त किया गया,

विभिन्न बिन्दुओ पर महत्वपूर्ण चर्चा

बैठक का शुभारंभ सियाराम जय राम जय जय राम के मंत्रजाप से हुआ,परिचय की कड़ी संपन्न होने के पश्चात समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल अग्रवाल एवं सचिव मुकेश शर्मा द्वारा आयोजन की रुपरेखा रखी गयी, संरक्षक गौरीशंकर शर्मा द्वारा समस्त जनों से आयोजन के संबंध मे सुझाव प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया,सुझाव एवं विचार अभिव्यक्ति की कड़ी मे कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष अटल त्रिवेदी,सरयू पारी ब्राम्हण समाज अध्यक्ष सुनील दुबे,देवांगन समाज अध्यक्ष खेमलाल देवांगन, साहू समाज अध्यक्ष राजेश साहू,अग्रवाल महिला प्रकोष्ठ विन्धया अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, कल्याण सिंह ठाकुर,गगन गुप्ता,निखिल अग्रवाल आदि द्वारा आयोजन की रुपरेखा के संबंध मे अपने विचार व्यक्त किए गये,तथा विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा हुई, एवं आयोजन के सफल संपादन के लिए विभिन्न बिन्दुओ का सर्वसम्मति से निर्धारण हुआ।

आगामी बैठक होगी 29सितंबर

डा राममनोहर लोहिया की संकल्पना राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन धार्मिक आयोजनों की धरा भाटापारा मे आयोजित किए जाने की तैयारी भरपूर उत्साह के साथ जारी है,जिसकी प्रथम कड़ी निरंतर बैठकों की प्रक्रिया जिसके तहत सहयोग एवं सहभागिता की जुड़ती कड़ियां स्पष्ट रुप से अभिव्यक्त हो रही है, अगले सोपान के रुप मे रविवार 29सितंबर संध्या 4•30बजे महासती मंदिर मे पुनः एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है, विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा एवं आगामी बैठक के संबंध मे सर्वसम्मति से निर्णय के पश्चात बैठक का समापन हुआ,बैठक मे नभ नारायण साहू सुभाष गुप्ता,डा सीताराम श्रीवास,मोनू दुबे,मनीष शुक्ला, अंजू आनंद,ममता अग्रवाल, आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here