Tamnar police liquor raid action: One accused arrested with 75 liters of illegal Mahua liquor
08 अक्टूबर, रायगढ़ । रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में आज पुलिस ने कार्रवाई के दौरान अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा कसा गया। थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में गोहरीडीपा इलाके में शराब रेड कर एक आरोपी को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार किया । तमनार पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति महुआ शराब की अवैध बिक्री के लिए गोहरीडीपा नदी की ओर से आ रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी करते हुए संदेही को पकड़ा।
आरोपी की पहचान सूरज पटनायक (उम्र 23 वर्ष) निवासी बस स्टैंड, तमनार के रूप में हुई। उसके पास से एक जरीकेन में 5 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि पास के महुआ पेड़ के पास और शराब छिपाई हुई है। पुलिस ने मौके से कुल 75 लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत 7500 रुपए है, जब्त कर ली। आरोपी के विरूद्ध थाना तमनार में धारा 34-2, 59-क आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड में प्रधान आरक्षक संतोष कुमार कुर्रे, आरक्षक भीष्मदेव सागर, पुरुषोत्तम सिदार और अनूप मिंज की सक्रिय भूमिका रही।