Ramlila staged the entire Ramayana at Dussehra Ground, the arrangements made by the municipality were commendable
■आतिशबाजियों से आसमान रहा रंगीन
■नगर पालिका द्वारा निर्मित रावण का हुआ दहन,रामलीला समिति ने किया नगर पालिका का आभार
सौरभ बरवाड़@भाटापारा :- आदर्श रामलीला नाटक मंडली भाटापारा के 105 वर्ष के दशहरा उत्सव कार्यक्रम रामलीला कार्यालय से राम लक्ष्मण हनुमान एवं अन्य पात्र सज धज कर रावण की गाड़ी में असुरों से संबंधित पात्र एवं भगवान श्री राम की गाड़ी में वानर दल बैठकर भाटापारा के प्रमुख मार्गो में घूमते हुए दशहरा मैदान रावण भाटा हथनीपारा मैदान पहुंची जहां दशहरा मैदान रावणभाटा में रामलीला के द्वारा संक्षेप में संपूर्ण रामायण के रामलीला का मंचन किया गया करीब 2 घंटे के इस मंचन में रामायण के प्रमुख घटनाओं को कलाकारों के द्वारा जीवंत मंचन किया गया । व्यासपीठ प्रमुख प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में एवं वरिष्ठ कलाकार कोमल शर्मा के शानदार प्रस्तुतियां के संवाद प्रक्रियाओं ने दर्शकों को बांधते हुए मंत्र मुक्त कर देने वालो प्रस्तुतियां दी । लगभग 20000 लोगों ने सजीव मंचन का अवलोकन किया, अपार जनसंख्या के बीच बाल कलाकारों के द्वारा अपनी अभिनय से एवं कोमल शर्मा के संवादों से जनता मंत्र मुग्ध एवं भाव विभोर होकर इस आयोजन को लगातार बिना हिले मोहित होकर देखती रही। इस बार के दशहरा मंचन को जनता के सभी वर्गों के द्वारा बहुत ज्यादा सराहा गया। नए-नए विभिन्न व्यवस्थाओं एवं अस्त्र शस्त्रों के सुसज्जित रामलीला के कलाकार अपना अभिनय कौशल दिखाते रहे।
नगर पालिका ने दशहरा मैदान पर की शानदार सुव्यवस्थित व्यस्था रखी
नगर पालिका परिषद भाटापारा के द्वारा दशहरा मैदान को शानदार तरीके से सजाया एवं व्यवस्थित किया गया। मंचन के दौरान लगातार आतिशबाजियों का दौर जारी रहा जो नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए एक कौतुक का विषय रहा । दशहरा मैदान के मंचन व्यवस्था से आम जनता बहुत प्रसन्नचित दिखाई दी एवं ऐसी व्यवस्था के लिए नगर पालिका परिषद को बहुत-बहुत बधाई मिली। आसमान रंगीन आतिश बाजियो से लगातार चमकता रहा अंत में भगवान श्री राम के द्वारा रावण के पुतले का दहन किया गया इस 2 घंटे में रामलीला सचिव कमल शर्मा की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया । व्यास पीठ प्रमुख प्रकाश शर्मा अध्यक्ष रामलीला नाटक मंडली की टीम ने उसमें ताल से ताल मिलाकर दर्शकों को बांधे रखा । आदर्श रामलीला नाटक मंडली ने नगर पालिका विभाग को व्यवस्था के लिए बहुत बहुत साधुवाद एवं आभार व्यक्त किया। वही भाटापारा विधायक इंद्र साव, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता एवम भाजपा महामंत्री राकेश तिवारी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित हजारों की जनसँख्या में जनता को दशहरा की बधाई दी । एवं रावण दहन का कार्यक्रम हुआ ।