Home Blog तय समय पर चावल जमा नहीं करने वाले मिलरों को करें ब्लैक...

तय समय पर चावल जमा नहीं करने वाले मिलरों को करें ब्लैक लिस्टेड – कलेक्टऱ

0

Blacklist the millers who do not deposit rice on time – Collector

कलेक्टर ने कि चावल उपार्जन की समीक्षा

Ro No- 13028/187

सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार-, 19 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को खरीफ विपणन वर्ष 2023- 24 हेतु चावल उपार्जन की समीक्षा की। उन्होंने मिलरों द्वारा एफसीआई और नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा करने में सुस्ती बरतने पर खेद व्यक्त करते हुए 31 अक्टूबर 2024 तक शत प्रतिशत चावल जमा नहीं करने वाले मिलरों पर ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि अगले माह से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो रहा है जिसे सर्वोच्च प्राथमिकता एवं सुचारु रुप से सम्पन्न कराना है। उन्होंने कहा कि मिलरों के द्वारा एफसीआई और नान में निर्धारित मात्रा में समय सीमा पर चावल जमा कराना आवशयक है। जिन मिलरों के द्वारा चावल जमा करने में रूचि नहीं ली जा रही है उसके कारणों का पता कर निराकरण करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी -कर्मचारी सतर्कता व तत्परता से दायित्व का निर्वहन करें, किसी प्रकार की अनैतिक कार्य में संलिप्तता पाए जाने पर सम्बंधित पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023 – 24 में नागरिक आपूर्ति निगम में जिले के 79 मिलरों को जारी डीओ का अनुपातिक चावल 142543 मेट्रिक टन जमा करना है जिसमें से अब तक 124836 मेट्रिक टन चावल जमा किया गया है। 6 मिलरों ने 50 प्रतिशत से कम चावल जमा कराया है जिसमें जे डी एग्रो इंडस्ट्रीज, यश मॉडर्न फ़ूड प्रोडक्ट, जे बी राइस मिल, अमित फ़ूड्स, आदित्य राइस इंडस्ट्रीज एवं प्रमोद चावल उद्योग शामिल हैं। इसीप्रकार एफसीआई में 84 मिलरों को जारी डीओ का अनुपातिक चावल 219472 मेट्रिक टन जमा करना है जिसमें से अब तक 150846 मेट्रिक टन चावल जमा किया गया है। 8 मिलरों ने 50 प्रतिशत से कम चावल जमा कराया है जिसमें जे.डी. एग्रो इंडस्ट्रीज, लक्ष्मी ट्रेडर्स, श्री बालाजी राइस मिल, जयराम राइस मिल, श्री कृष्णा राइस मिल, आशा राइस मिल, श्री राम एग्रो इंडस्ट्रीज एवं सेठ बंशीधर केडिया चावल शामिल है।

बैठक में प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला, जिला विपणन अधिकारी श्रीमती निधि. शशांक दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here