Home Blog राज्य स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण सह सद्भावना शिविर में अंताक्षरी में...

राज्य स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण सह सद्भावना शिविर में अंताक्षरी में रायगढ़ जिले ने किया टॉप

0

Raigarh district topped in Antakshari in the state level Junior Red Cross training cum goodwill camp

रायगढ़ – राज्य स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस जंबूरी 2024 का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय पुलगांव, दुर्ग शहर, दुर्ग में 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2024 तक आवासीय प्रशिक्षण एवं सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 33 जिलों के जूनियर रेडक्रॉस के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रायगढ़ कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल के दिये गये निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के वेंकट राव, डीएमसी नरेंद्र चौधरी,एपीसी भुवनेश्वर पटेल,आलोक स्वर्णकार के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले से बालक पुसौर, रेंगालपाली, कोंडपाली, गोर्रा, छिछोरउमरिया के 18 बालक और 08 बालिकाएं एक पुरुष काउंसलर कुलमणि महानदिया एक महिला काउंसलर डॉ कुमुदिनी भोई, सहयोगी शिक्षक सुमित शर्मा दल प्रभारी व्याख्याता बीर सिंह के नेतृत्व में 18 अक्टूबर को जनशताब्दी एक्सप्रेस से रायगढ़ टीम दुर्ग के लिये रवाना हुई, पांच दिवसीय आवासीय शिविर में विभिन्न गतिविधियां रंगोली, क्विज (प्रश्नोत्तरी), लोकनृत्य, झांकी प्रदर्शनी, लोकगीत, हस्तकला, पेटिंग, मार्चपास्ट, गणवेश, फर्स्ट एड प्रदर्शन, हस्तकला, पेटिंग, फिजिकल डिस्प्ले, अंताक्षरी, फूड जंक्शन (व्यजनों की प्रदर्शनी) आयोजित हुई। जिसमें रायगढ़ की टीम ने सभी में भाग लेते हुए अंताक्षरी में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर रायगढ़ जिले का मान बढ़ाया है। प्रशिक्षण में रेडक्रॉस का इतिहास, जूनियर रेडक्रॉस का उदय, रेडक्रॉस एवं जूनियर रेडक्रॉस का मौलिक सिद्धांत, जिनेवा कन्वेन्शन एक्ट, रेडक्रॉस प्रतीक चिन्ह एवं रेडक्रॉस को नोबल प्राईज पर व्याख्यान, जूनियर्स एवं काउंसलर्स के कार्य व दायित्व, फर्स्ट एड प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण विभिन्न विषयों पर कार्यशाला, का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुए रेड क्रॉस के सिद्धांतों को समझा और रेड क्रॉस का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा मित्रता का अपने जीवन में आत्मसात किया। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दुर्ग जिला के विभिन्न स्थान जिनमे जैन मंदिर, IIT भिलाई, मैत्री बाग (चिड़िया घर ) भिलाई एवं पुलिस मुख्यालय भिलाई का भ्रमण कराया गया। जिससे विद्यार्थियों के मन में तार्किक सोच विकसित होती है,।जिला स्तर के सभी अधिकारियों ने सभी छात्रों, मार्गदर्शक शिक्षकों को रेडक्रॉस जम्बूरी में रायगढ़ का प्रतिनिधित्व कर अंताक्षरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here