Home Blog ग्राम बसनाझर में अवैध शराब निर्माण पर खरसिया पुलिस की कार्रवाई, 10...

ग्राम बसनाझर में अवैध शराब निर्माण पर खरसिया पुलिस की कार्रवाई, 10 लीटर महुआ शराब और सामग्री जब्त

0

Kharsia police action on illegal liquor manufacturing in village Basnajar, 10 liters of Mahua liquor and material seized

23 अक्टूबर, रायगढ़ । कल दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को निरीक्षक कुमार गौरव साहू, थाना प्रभारी खरसिया के नेतृत्व में खरसिया पुलिस टीम ने अपराध, शिकायत जांच, एवं माइनर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए ग्राम भ्रमण किया गया । इस दौरान थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बसनाझर के निवासी धरमराज पटेल अपने घर के पीछे स्थित एक झोपड़ी नुमा कमरे में अवैध रूप से शराब निर्माण कर रहा है।

Ro No- 13028/187

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गवाहों के साथ संदेही के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की। मौके पर संदेही धरमराज पटेल को चूल्हे पर 30 लीटर क्षमता वाले दो सिल्वर बर्तनों में शराब बनाते हुए पाया गया। आरोपी के कब्जे से 5 लीटर तैयार महुआ शराब और 5 लीटर प्लास्टिक जरीकेन में भरी हुई महुआ शराब, कुल 10 लीटर महुआ शराब (कीमत लगभग ₹2000/-) और 3 सिल्वर बर्तनों को जप्त किया गया। इसके साथ ही, मौके पर महुआ लहान को नष्ट कर दिया गया।

आरोपी धरमराज पटेल, पिता भरतलाल पटेल, उम्र 45 वर्ष, निवासी बसनाझर, थाना खरसिया के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गई है। निरीक्षक कुमार गौरव साहू के हमराह शराब रेड कार्रवाई में सउनि लक्ष्मी राठौर, प्र.आर. सरोजनी राठौर, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, मनोज कुमार भारती और हीरामणी पाटले सम्मिलित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here