Home Blog किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य लोक हित की छूट के लिए आवश्यक...

किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य लोक हित की छूट के लिए आवश्यक निर्देश

0

Necessary instructions for Kisan Credit Card and other public interest discounts

जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुर्नवीक्षा समिति की बैठक संपन्न

Ro No- 13028/187

जांजगीर-चांपा 25 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुर्नवीक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में रिजर्व बैंक के अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, नाबार्ड विभिन्न संबंधित विभागों के जिला अधिकारी सहित जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने सभी बैंक अधिकारियों को किसान क्रेडिट कार्ड के लंबित आवेदनो के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। आधार सीडिंग के कार्य में आगामी बैठक के पूर्व कम से कम 90 प्रतिशत से अधिक की उपलब्धि हासिल किए जाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में भी बैंकों को पात्रतानुसार अधिक से अधिक संख्या में लाभ हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। मुद्रा योजना में शिशु, किशोर एवं तरुण घटको के लिए पृथक लक्ष्य बैंकवार निर्धारित करने हेतु जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया। वार्षिक साख योजना 2024-25 के लिए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति तत्काल हासिल करने के निर्देश सभी बैंकों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अन्य सभी शासकीय योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में पिछले जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक की कार्यवाही एवं अनुमोदन पर चर्चा, बैंकिंग गतिविधियों पर चर्चा, ऋण जमा अनुपात पर समीक्षा एवं चर्चा, वार्षिक साख योजना 2024-25 की लक्ष्य एवं प्रगति पर चर्चा, शासकीय योजना अंतर्गत ऋण वितरण के लक्ष्य एवं प्रगति पर समीक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के संबंध में चर्चा, आरसेटी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here