Home Blog जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में 5 नवंबर को होगा राज्योत्सव

जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में 5 नवंबर को होगा राज्योत्सव

0

State festival will be held on November 5 in the district headquarters Balodabazar

सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभागीय स्टॉल होंगे मुख्य आकर्षण

Ro No- 13028/187

राज्योत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व

सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार-,26अक्टूबर 2024/छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित पण्डित चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में 05 नवंबर 2024 को जिला स्तरीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव में राज्य स्तर के कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों के साथ ही स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभागीय उपलब्धियों पर आधारित स्टॉल सजेंगे। कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राज्योत्सव समारोह की तैयारी बैठक ली। उन्होने राज्योत्सव के सफल आयोजन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने राज्योत्सव समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपा जिसके अंतर्गत समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल में मंच व्यवस्था एवं आवश्यक टेंट एवं पंडाल की व्यवस्था हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग,लाईटिंग एवं माईक व्यवस्था हेतु सीएसपीड़ीसीएल के कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी, फूलमाला, गुलदस्ता व्यवस्था हेतु सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग , स्वास्थ्य सुविधा हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , साफ-सफाई व्यवस्था हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी, पेय जल. हेतु पीएचई को जिम्मेदारी सौंपी गई । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, मंच पर स्वल्पाहार व्यवस्था हेतु जिला खाद्य अधिकारी,आमंत्रण-पत्र छपाई हेतु जिला पंचायत को सौंपी गई है। आमंत्रण-पत्र वितरण व्यवस्था हेतु एसडीएम बलौदाबाजार, मंच संचालन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक बांस-बल्ली की व्यवस्था हेतु वन मंडलाधिकारी को सौंपी गई है।

राज्योत्सव समारोह स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें कृषि, पशु पालन, मत्स्यिकी एवं उद्यानिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास, रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन एवं उद्योग, जिला पंचायत एन.आर.एल.एम. आदिवासी विकास विभाग सौंपी गई है।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here