बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले में जहां एक तरफ यातायात विभाग समय-समय पर वह चौक चौराहों पर तेज रफ्तार गाड़ियों पर कार्यवाही करते दिखती है वहीं दूसरी ओर लोगों को समझास देते हुए भी दिख रही है। विभाग के लिए बड़ी चुनौती स्कूलों के अध्ययन करने वाले छोटे उम्र के बच्चे भी स्कूटी व दुपहिया मोटरसाइकि चलाते दिखते हैं। वही साल के आखिरी दिनों अनियंत्रित बड़ी गाड़ीयों सहित बाइक सवारों कि आपसी भिड़ंत की खबरें मिलती रहती है । बात करें वही एक सप्ताह पहले की घाटी नीचे सीआरपीएफ एटीएम आसपास वह जनपद पंचायत व पुलिस लाइन के बीच भी मोटर बाईक सवारों की भिड़ंत की तस्वीर मीडिया के माध्यम से लोगों को मिली थी जिसमें घायलों को जिला चिकित्सालय बीजापुर में यातायात विभाग द्वारा भर्ती भी करवाया गया और एक घटना स्कॉर्पियो नैमेड़ व बीजापुर के मध्य धनौरा चौक पास स्थित सीएएफ कैंप लगे NH63 पर नियंत्रित हुआ , जिससे स्कॉर्पियो सड़क किनारे पलटा ड्राइवर की मौके पर हुई मौत , घटना बीते रात की बताया जा रहा है मृतक का नाम आशीष साहनी पिता लक्ष्मण साहनी उम्र 20 वर्ष मांझीगुड़ा बीजापुर का निवासी है। पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा गया शव।