Raipur SSP Dr Santosh Singh honored the Good Samaritan who saved the lives of the injured in a road accident
उनके शहर में लगाए गए बड़े होर्डिंग। प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर निरंतर घायलों की मदद करते रहने की गई अपील।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रतिमाह सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर उनकी जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है साथ ही इनके प्रचार-प्रसार के लिए शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, कलेक्टोरेट गेट एवं मरीन ड्राइव में होर्डिंग्स लगाई जाती है। इसी क्रम में माह अक्टूबर 2024 में सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले 05 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बता दें कि देश में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगो की असमय मृत्यु कारित होती है, जिसका प्रमुख कारण घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नही होने के कारण होता है। सड़क दुर्घटना के दौरान प्रथम 01 घण्टे का समय घायलों के लिए गोल्डन आवर होता है, इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार से हास्पिटल तक पहुंचा दिया जाता है या फिर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दिया जाता है तो 90% मामले में घायल की जान बचाई जा सकती है। किन्तु आज के समय में अधिकांशतः व्यक्ति कानूनी लफड़े में नही पड़ने के चक्कर में घायल व्यक्ति की जान बचाने हेतु कोई उपाय नही करता, जिससे घायल व्यक्ति उपचार के अभाव में तड़प-तड़प कर घटनास्थल में ही दम तोड़ देता है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायुपर द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु गुड सेमेरिटन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं घायल को त्वरित सहायता पहुंचाकर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने हेतु उपस्थित कराने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 09 नवम्बर 2024 को जिले में घटित विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मद्द करने वाले गुड सेमेरिटन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा मोंमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही इनका शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौराहों में बड़े-बड़े होर्डिंग में लगाकर प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया है।
माह अक्टूबर 2024 मे सड़क दुर्घटना में घायलों की मद्द करने वाले गुड सेमेरिटन निम्नलिखित है:-
01. श्री जितेन्द्र वर्मा पिता श्री रूपसिंह वर्मा ग्राम उमरिया थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर द्वारा दिनांक 07.10.2024 को मो.सा. चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर एक्सीडेंट हो जाने पर मो.सा. चालक एवं सवार व्यक्ति को गंभीर चोट आने पर आपके द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना देकर उपचार हेतु सीएचसी मंदिर हसौद भेजकर घायल की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
02. श्री प्रिंस तिवारी पिता श्री राजेश तिवारी, बंजारी मंदिर, रावांभाठाा जिला रायपुर द्वारा दिनांक 30.09.2024 को रावांभाठा बंजारी मंदिर के पास आइचर गाड़ी से टकराकर 03 व्यक्ति गंभीर रूप से वाहन में फंस गये थे जिसे तत्काल डायल 112 को सूचना देकर क्रेन की सहायता से फंसे व्यक्तियो को निकालकर उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
03. श्री मिथलेश वर्मा पिता श्री गैंदराम वर्मा बैंक ऑफ बड़ौदा, धरसींवा जिला रायपुर द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल एम्बुलेंस वाहन बुलाकर चिकित्सा व्यवस्था हेतु नजदीकी हास्पिटल के ट्रामा सेंटर तक पहुंचाया गया एवं घायल व्यक्ति की मृत्यु होने पर निःशुल्क मरचुरी ले जा कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
04. श्री राहुल शादीजा पिता स्व. श्री श्याम लाल शादीजा, शैलेन्द्र नगर रायपुर दिनांक 12.10.2024 को आरंग चौक के पास सड़क दुर्घटना में मो.सा. चालक एवं सवार 02 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिसे तत्काल डायल 112 को कॉल कर एम्बुलेंस बुलाकर उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायलों की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
05. श्री दुर्गेश कुमार कांड़े, कटोरा तालाब रायपुर द्वारा दिनांक 08.09.2024 को कटोरा तालाब गुरूद्वारा केे पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल डायल 112 को कॉल कर उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उक्त सभी गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को घायलों की मद्द करने के लिए एसएसपी द्वारा सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से घायलों की सहायता करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही इन नेक व्यक्तियों द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्य की सराहना की एवं अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु बड़े-बड़े होर्डिंग छपवाकर शहर के जयस्तंभ चौंक, कलेक्ट्रेट गेट, मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब, श्रीराम मंदिर के पास एवं बस स्टैण्ड भाठागांव में होर्डिंग लगाया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर अनुराग झा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह भी उपस्थित रहे।